जब संजय दत्त ने की थी दीपिका पादुकोण को अपनी चौथी बीवी बनाने की बात, सोशल मीडिया यूजर्स हुए नाराज
- संजय दत्त ने अपने इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी चौथी बीवी बनाने की बात कही थी। ये इंटरव्यू रेडिट सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।
दीपिका पादुकोण के फैंस की लिस्ट में सिर्फ आम लोग नहीं बल्कि फिल्मस्टार संजय दत्त भी शामिल है। हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में संजय दत्त ने एक्ट्रेस की तारीफ में कुछ ऐसा कह दिया जिसे रेडिट यूजर्स पसंद नहीं कर रहे हैं। एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि दीपिका ‘चोली के पीछे’ गाने के लिए माधुरी दीक्षित को रिप्लेस कर, इस गाने के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं। संजय ने दीपिका की खूबसूरती की तारीफ करते हुए ये भी कह दिया कि एक्ट्रेस उनकी चौथी शादी के सही होतीं अगर वो उम्र में थोड़े छोटे होते। संजय बाबा का ये बयान यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।
दरअसल, ये संजय दत्त का एक पुराना इंटरव्यू है। इस इंटरव्यू में जब संजय दत्त से पूछा गया कि चोली से पीछे गाने के लिए माधुरी की जगह आज की कौनसी एक्ट्रेस सही होगी। एक्टर ने दीपिका का नाम लेते हुए उन्हें गाने के लिए परफेक्ट बताया। साथ ही ये भी कहा कि अगर उम्र में वो थोड़े छोटे होते तो दीपिका को अपनी बीवी बना लेते। हालांकि, ये मजाक में कही गई बात थी। अब इस इंटरव्यू पर रेडिट यूजर्स अब रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने एक्टर की सोच पर सवाल उठाए तो कुछ उन्हें होश में बात करने की सलाह दे रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त आने वाले दिनों में 'वेलकम टू द जंगल' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और दिशा पटानी यह फिल्म इस साल रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ 'हाउसफुल 5’ भी है जो 6 जून 2025 को रिलीज हो रही है। दीपिका पादुकोण की बात करें तो एक्ट्रेस कल्कि 2 पर जल्द काम शुरू करने वाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।