Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Salman Khan Hesitate Working With Sonam kapoor In Prem Ratan Dhan Paayo Says I Have Seen Her Grow

प्रेम रतन धन पायो में सोनम के साथ रोमांस करने से झिझक रहे थे सलमान, कहा था- इन्हें बड़े होते देखा है

सलमान खान ने सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं में काम कर चुके हैं। लेकिन उनकी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम करने से एक्टर झिझक रहे थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

सूरज बड़जात्या और सलमान खान कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लास्ट दोनों ने साथ में जिस फिल्म में काम किया था वो थी प्रेम रतन धन पायो। इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर लीड रोल में थे। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले सलमान, सोनम के साथ काम करने में झिझक रहे थे। उन्होंने सूरज ने कहा था कि वह कैसे सोनम के साथ काम करेंगे। इसके पीछे की वजह क्या था आपको बताते हैं।

सोनम को क्यों किया था फाइनल

जी ईटीसी से इंटरव्यू में सूरज ने फिल्म की कास्टिंग प्रोसेस के बारे में कहा, 'मैंने स्क्रिप्ट लिखी और सलमान के साथ कौन एक्ट्रेस सही रहेगी ये सोचा। मैं एक फ्रेश जोड़ी चाहता था। रांजणा देखने के बाद मुझे लगा सोनम इस रोल के लिए परफेक्ट है। वह एक प्रिंसेस का किरदार निभा सकती हैं जो इंडिपेंडेंट है।'

सलमान क्यों नहीं मान रहे थे

सूरज ने आगे कहा, 'मैंने फिर सलमान को सोनम की फोटोज दिखाई और उन्होंने कहा सूरज मुझे इस बारे में सोचना होगा। महीने भर हो गए थे, लेकिन सलमान ने जवाब नहीं दिया। सूरज ने फिर सलमान से पूछा तो उन्होंने कहा कि सोनम ज्यादा लंबी नहीं हैं? और वह मुझसे छोटी भी हैं। मैंने उन्हें बड़े होते हुए देखा है, मैं कैसे रोमांस कर सकता हूं उनके साथ।' सूरज ने फिर उन्हें समझाया कि वह उनके साथ फिल्म सावरिया में दिख चुकी हैं।

सलमान को फिर 5 महीने लग गए थे इस कास्टिंग को हां कहने में। उन्होंने फिर सूरज को मैसेज किया, आज से मैं अनिल कपूर को अनिल सर कहूंगा, आप उन्हें ले लो फिल्म में। बता दें कि सलमान के साथ काम करने पर सोनम ने कहा था, 'उनके साथ रोमांस करना अजीब नहीं था। मैं उन्हें अच्छे से जानती हूं और उनकी सारी फिल्में देखी हैं।' वहीं सलमान ने कहा था कि और मैं इनके पिता को।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें