Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Salman Khan Advice Randeep Hooda To Work More And Earn More Otherwise Will Have Trouble In Future

आज खूब पैसे कमाओ नहीं तो फ्यूचर में दिक्कत होगी, जानें सलमान खान ने रणदीप को क्यों दी ये सलाह

सलमान खान और रणदीप हुड्डा साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब रणदीप ने बताया कि कैसे सलमान खान उन्हें कई महत्वपूर्ण सलाह देते हैं और वह इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 09:41 AM
share Share
Follow Us on

रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर छाए हुए हैं। यह फिल्म रणदीप के लिए काफी खास है। इस फिल्म में ना सिर्फ रणदीप ने एक्टिंग की है बल्कि इसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया है और लिखा भी है। रणदीप इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कई इंटरव्यूज दे रहे हैं और इसी दौरान रणदीप ने बताया कि कैसे सलमान खान ने उन्हें एक सलाह दी थी जिसे वह कभी नहीं भूले हैं।

सलमान की सलाह

दरअसल, रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट के दौरान रणदीप ने कहा, 'सलमान ने हमेशा मुझे सलाह दी कि ज्यादा पैसे कमाओ और ज्यादा काम करो। उन्होंने मुझे बताया कि अगर मैं अभी ज्यादा काम नहीं करूंगा तो फ्यूचर में मुझे दिक्कत जरूर आएगी। मैंने उनके सलाह की कुछ बातें जरूर फॉलो की हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि वह मुझसे दिल खोलकर बात करते हैं।'

क्यों नहीं मानते सलमान की सलाह

रणदीप ने इस दौरान यह भी बताया कि भले ही वह सलमान की सभी सलाह सुनते हैं, लेकिन उन्हें फॉलो नहीं करते क्योंकि उनकी सोच उनसे अलग है। बता दें कि सलमान और रणदीप ने साथ में किक, सुल्तान और राधे फिल्मों में काम किया है।

रणदीप के लिए खास स्वातंत्र्य वीर सावरकर

बता दें कि रणदीप की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर 22 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म को रणदीप ने उत्कर्ष नैथानी के साथ लिखा है। वहीं आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और रणदीप हुड्डा ने इन्हें प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे लीड रोल में हैं। फिल्म में दोनों के काम की बहुत तारीफ हो रही है। यह रणदीप की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें