Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Salim Khan Send Boarding School To Arbaaz Khan And Salman Khan During Relationship With Helen

जब हेलन के साथ रिलेशनशिप में थे सलीम खान, बेटे सलमान और अरबाज को कर दिया था अपने से 'दूर'; कहा- पता था कि तुम दोनों…

सलीम खान को जब हेलन से प्यार हुआ तब वह सलमा के साथ शादीशुदा थे। इतना ही नहीं तब उनके बच्चे भी थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

अरबाज खान और उनके पिता सलीम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वैसे तो यह वीडियो अरबाज के एक शो का है, लेकिन अब इसे शेयर किया है अनकट वर्जन के साथ। इस दौरान सलीम ने बताया कि कैसे दूसरी पत्नी हेलन के साथ उनके रिलेशनशिप के दौरान उन्होंने अरबाज और सलमान खान को लेकर एक फैसला लिया था। उन्होंने दोनों को घर से दूर भेज दिया था।

क्यों भेजा बोर्डिंग स्कूल

बॉलीवुड हंगामा पर शेयर किए इस वीडियो में अरबाज ने सलीम से पूछा कि क्यों उन्होंने अरबाज और सलमान को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था जब वह हेलन के साथ रिलेशनशिप में थे। इस पर सलीम ने कहा, बस यही रास्ता था जिससे आपकी पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े। जाहिर सी बात है इन बातों का आपकी पढ़ाई पर असर पड़ता। लेकिन मैं 2 साल में तुमको वापिस भी ले आया था।

कैसे संभाले रिश्ते

अरबाज ने फिर कहा कि आपने सब संभाला और किसी को भी नहीं छोड़ा। इस पर सलीम ने कहा, उस समय बड़ी बात यह थी कि मेरा इन्टेंशन कन्वे होता था। बच्चों पर भी मेरा इन्टेंशन कन्वे होता था, घरवालों पर भी और सब पर भी होता था। उनको पता था कि यह फैमिली को छोड़ नहीं सकता। सबसे पहले तुम्हारी मम्मी ने उसे एक्सेप्ट किया और उसके बाद आना-जाना शुरू हो गया और फिर सब अच्छे से रहने लगे।

सलीम ने आगे कहा, 'यह रिलेशनशिप बहुत से लोगों ने फिल्मों में ट्राय किया है और बाहर भी किया होगा। लेकिन ऐसा कोई नहीं कर सकता क्योंकि आपको बराबरी में सब देना होता है जो बहुत मुश्किल है।'

सलमा के साथ शादी पर सलीम ने कहा, 'जहां मैं रह रहा था उसके सामने ही सलमा रह रही थीं। हमारे बीच बातचीत हुई और हम मिलने लगे। मैंने फिर एक दिन सलमान से कहा कि बहुत हो गया छिपकर मिलना अब मुझे तुम्हारे पैरेंट्स से मिलना है। मैं फिर सलमा के पैरेंट्स से मिला और उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे। मैं उस वक्त 24 साल का था और मैंने उनसे कहा था कि मेरे और आपकी बेटी मे 1760 दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन धर्म को लेकर कभी कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद मैंने और सलमान ने कोर्ट मैरिज की, लेकिन सलमा के पिता ने हमारे रिश्ते को 10 साल तक एक्सेप्ट नहीं किया। सबसे छोटे बेटे सोहेल के जन्म के बाद वह हमसे मिले थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें