Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen rohit shetty praised govinda, said he did now get his due in old interview

रोहित शेट्टी ने गोविंदा को बताया था 90s का सुपरस्टार, कहा-10 साल तक लगातार दी थी सुपरहिट फिल्में

  • बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा की तारीफ में जो कहा था वो पहले किसी डायरेक्टर ने नहीं कहा। एक्टर की लगातार हिट फिल्में देने और उनके सुपरस्टार नहीं बन पाने पर बात की गई।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शेट्टी ने गोविंदा को बताया था 90s का सुपरस्टार, कहा-10 साल तक लगातार दी थी सुपरहिट फिल्में

बॉलीवुड के एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने पिछले 20 सालों में शानदार फिल्में बनाई है। कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में उन्होंने कमाल किया है। अजय देवगन के साथ गोलमाल और सिंघम सीरीज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में कर चुके रोहित ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक्टर गोविंदा की जमकर तारीफ की। गोविंदा, जिसकी एक्टिंग कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त डांस स्किल का देश दीवाना है। इस फैन लिस्ट में रोहित शेट्टी भी शामिल हैं। रोहित शेट्टी ने अपने इंटरव्यू में माना था कि गोविंदा को उनकी सफल फिल्मों का क्रेडिट नहीं मिला।

पिंकविला के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी ने गोविंदा के बारे में कुछ ऐसी बातें कहीं जो पहले कम ही सुनी गई होंगी। डायरेक्टर ने कहा 90 के दशक में लगातार 10 साल तक बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। रोहित शेट्टी ने कहा कि आप सभी लोग नई पीढ़ी के हैं। उस समय सोशल मीडिया नहीं था। 10 साल तक गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। शोला और शबनम, आंखें, राजा बाबू, जोड़ी नंबर 1 और हसीना मान जाएगी। ये सभी बैक-टू-बैक हिट फिल्में थीं। मुझे लगता है उन्हें अपना क्रेडिट नहीं मिला, नहीं तो वो आज के सबसे बड़े सुपरस्टार होते। अब सोशल मीडिया आ गया है तो एक चलती है तो सब चिल्लाते हैं।’

बता दें, 90 के दशक में गोविंदा ही सिर्फ एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने 1992 में आई दिव्या भारती के साथ शोला और शबनम के बाद 1993 में आई आंखें, 1994 में रिलीज हुई राजा बाबू ,1995 में कुली नंबर 1, 1996 की साजन चले ससुराल, 1998 में अमिताभ बच्चन के साथ बड़े मियां छोटे मियां, 1999 हसीना मान जाएगी, 2001 में रिलीज हुई जोड़ी नंबर 1 जैसी सुपरहिट फिल्में दी। उस समय सलमान और शाहरुख खान की फिल्में गोविंदा के आगे कम कमाई कर रही थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें