Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Rekha Got Aruna Irani Removed from a Film, later Apologised

सॉरी यार मेरा करियर था न ...अरुणा ईरानी को फिल्म से निकालने पर रेखा ने मांगी थी माफी

  • अरुणा ईरानी ने खुलासा किया कि रेखा ने 1981 की फिल्म मंगलसूत्र से उन्हें बाहर करवा दिया था। रेखा ने यह फैसला इसलिए लिया था क्योंकि उन्हें डर था कि अरुणा की दमदार एक्टिंग की वजह से फिल्म में उनका किरदार वैम्प लग सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
सॉरी यार मेरा करियर था न ...अरुणा ईरानी को फिल्म से निकालने पर रेखा ने मांगी थी माफी

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी 1970 के दशक में अपनी दमदार सपोर्टिंग भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने बॉबी, बॉम्बे टू गोवा, कारवां जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। एक्ट्रेस अपने काम में इतनी शानदार थीं कि एक बार रेखा को उन्हें एक फिल्म से बाहर करना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद अरुणा ईरानी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। अरुणा ने बताया कि कैसे रेखा ने 1981 की फिल्म मंगलसूत्र से उन्हें बाहर करवा दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि रेखा ने इस बात को स्वीकार किया था।

ANI पॉडकास्ट में स्मिता प्रकाश से बातचीत के दौरान, अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्हें मंगलसूत्र फिल्म में हीरो की पहली पत्नी के किरदार के लिए कास्ट किया गया था, जो मर चुकी होती है और उसकी आत्मा फिल्म में नजर आती है। वहीं, रेखा को फिल्म में जीवित दूसरी पत्नी के रूप में कास्ट किया गया था। अरुणा ने बताया कि जब उन्हें अचानक फिल्म से हटा दिया गया, तो उन्होंने इसकी वजह जानने के लिए प्रोड्यूसर से पूछा। तब उन्हें बताया गया कि रेखा नहीं चाहती थीं कि अरुणा यह किरदार करें।अरुणा ईरानी ने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने रेखा से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने बेझिझक इसे स्वीकार कर लिया। रेखा ने कहा, "देखो अरुणा, वह फिल्म ऐसी थी कि अगर उसमें जरा भी परफॉर्मेंस बदलती, तो मैं फिल्म में वैम्प नजर आती। इसलिए मैं नहीं चाहती थी कि तुम वो रोल करो।"

जब अरुणा ने कहा कि रेखा को कम से कम उन्हें पहले फोन करके बता देना चाहिए था, तो रेखा ने माफी मांगते हुए कहा, "सॉरी यार, अब क्या करूं? मेरा करियर था ना। मैं नहीं चाहती थी कि तुम वो रोल करो।"हालांकि, इस घटना के बावजूद अरुणा और रेखा की दोस्ती बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें