Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Raveena Tandon Opened Up On Engagement With Akshay Kumar and compared it with college girls breaking up every week

Throwback: रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ 'टूटी सगाई' पर तोड़ी थी चुप्पी, कहा था- लड़कियां हर हफ्ते…

  • Raveena Tandon Akshay Kumar: रवीना टंडन ने बताया कि वह भूल गई हैं कि उनकी और अक्षय कुमार की सगाई कब हुई थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

रवीना टंडन और अक्षय कुमार 20 साल बाद फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों बहुत जल्द ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में रवीना का पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में रवीना अपनी और अक्षय की टूटी सगाई के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। दरअसल, 1994 में ‘मोहरा’ की शूटिंग के वक्त कथित तौर पर अक्षय और रवीना एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली, लेकिन 1998 में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए। 

रवीना टंडन ने कहा था…

ऐसे में समाचार एजेंसी एएनआई ने पिछले साल पॉडकास्ट के दौरान, रवीना से उनकी और अक्षय कुमार की टूटी सगाई के बारे में पूछा था। पहले तो रवीना ने कहा कि वह "भूल गई" हैं कि उनकी और अक्षय की सगाई कब हुई थी। फिर उन्होंने कहा, "मोहरा के समय हम हिट जोड़ी बन गए थे। आज भी अगर हम किसी इवेंट में एक-दूसरे से टकराते हैं तो अच्छे से मिलते हैं, बातें करते हैं। हर कोई आगे बढ़ जाता है। कॉलेज में लड़कियां हर हफ्ते अपने बॉयफ्रेंड्स बदलती रहती हैं, लेकिन ये सगाई, जो की टूट गई थी, वो अभी भी मेरे दिमाग में रहेगी, मुझे नहीं पता क्यों। हर कोई आगे बढ़ जाता है, लोग तलाक ले लेते हैं, वे आगे बढ़ जाते हैं, इसमें बड़ी बात क्या है?”

ब्रेकअप के 3 साल बाद शादी के बंधन में बंध गए थे अक्षय

बता दें, रवीन ने अक्षय कुमार से रिश्ता खत्म करने के तकरीबन छह साल बाद फिल्म प्रोड्यूसर अनिल थडानी से शादी कर ली थी। वहीं अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना के साथ सात फेरे ले लिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें