Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Ratna Pathak Spoke Idea of Modern Women Rejecting Roles Jo sutta aur drinks marti hain says she is feminist

जब रत्ना पाठक ने बताया क्यों मॉडर्न महिलाओं के रोल को किया रिजेक्ट, कहा- जो सुट्टा और शराब...

  • रत्ना पाठक बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक कई शानदार किरदार निभाए हैं। हालांकि, एक इंटरव्यू में रत्ना ने इस बारे में बात की थी कि आखिर क्यों वो मॉडर्न महिलाओं के रोल को रिजेक्ट करती हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने अपने करियर में कई तरह के रोल किए हैं। उनके काम की हर कोई तारीफ करता है। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, रत्ना पाठक उन हिरोइनों में से हैं जो रियल लाइफ में भी अपनी बातों को खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं। रत्ना पाठक ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि आखिर क्यों वो मॉडर्न महिलाओं के रोल रिजेक्ट करती हैं। इसी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फेमिनिज्म के बारे में भी बात की थी। 

जब रत्ना ने बताया क्या है मॉडर्निटी?

मैशेबल इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने कहा था, "आजकल, आधुनिक महिलाओं को लेकर सोच ये हो गई जो शराब और सुट्टा पीती हों। मुझे कई स्क्रिप्ट्स इसलिए रिजेक्ट करनी पड़ी क्योंकि मॉडर्न आंटी क्या होती हैं, मॉडर्न मम्मी क्या होती है, मॉडर्न दादी/नानी क्या होती है, जो बैठ के सुट्टा मारती है। मॉडर्निटी आपके दिमाग में होगी है, आप लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं वो मॉडर्निटी है, और ये सिर्फ वो नहीं होती कि आप बात कैसे करते हैं।" 

फेमिनिज्म पर क्या बोली थीं रत्ना पाठक

इसके अलावा रत्ना पाठक से फेमिनिज्म के बारे में सवाल किया गया था। सवाल के जवाब में रत्ना पाठक ने कहा था, "फेमिनिज्म मुझसे अलग तो नहीं है। मैं अपने प्वाइंट्स को मजबूती से रखती हूं, और वही मैं हूं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ आया कि मुझे इसकी जरूरत है।"

बता दें, रत्ना पाठक ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म मंडी से की थी। रत्ना पाठक को कॉमेडी शो साराभाई वरसेज साराभाई के लिए भी जाना जाता है। रत्ना पाठक के और कामों की बात करें तो उन्हें जाने तू या जाने ना, खूबसूरत जैसी फिल्मों में मां के रोल के लिए जाना जाता है। वहीं, रत्ना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह से शादी करई है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें