Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen rakhee called rekha fake and made fun of her eyelashes and looks

जब राखी ने रेखा की नकली पलकों का उड़ाया था मजाक, कहा था-मैं अपनी जांघ को उसकी तरह नहीं दिखा…

  • रेखा की खूबसूरती और मिल रहे शानदार किरदारों से चिढ़ कर राखी ने दिया था ये बड़ा बयान, एक्ट्रेस की ख़ूबसूरती को कहा था नकली।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक कहावत मशहूर है कि दो टॉप की एक्ट्रेसेज दोस्त नहीं हो सकतीं। 70 और 80 के दशक आशा पारेख, शर्मिला टैगोर जैसी एक्ट्रेसेज के बीच कॉल्ड वॉर की खबरें सामने आई। नए दशक में करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के आपसी विवाद ने भी फैंस को हैरान किया। इन एक्ट्रेसेज ने कभी भी मीडिया के सामने अपनी दुश्मनी खुलकर नहीं स्वीकार की। लेकिन राखी गुलज़ार ऐसी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं जिन्होंने दोस्ती भी खुल कर की और दुश्मनी भी। हालांकि, इनके दुश्मनों की लिस्ट में ज्यादा नाम नहीं है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब एक्ट्रेस ने अपने एक बिंदास इंटरव्यू में उस जमाने की टॉप एक्ट्रेस रेखा पर कई तंज कसे थे। यहां तक कि उन्हें चलता फिरता ज्वेलरी शॉप तक कह दिया था।

राखी गुलज़ार का इंटरव्यू

रेखा और राखी 70 और 80 के दशक की शानदार एक्ट्रेसेज रही हैं। दोनों ने फिल्म बसेरा, मुकद्दर का सिकंदर, आंचल और –जमीन-आसमान जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्मों के सेट और इवेंट में दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था। लेकिन 1989 में छपे एक इंटरव्यू में राखी के मन की सारी भड़ास सामने आ गई। उन्होंने रेखा के बारे में ऐसी बातें कहीं जो हैरान करने वाली थीं।

राखी ने रेखा के बारे में कहीं थीं कड़वी बातें

राखी से रेखा से जुड़ा सवाल किया गया था। सवाल था-‘आप रेखा से कुछ ही साल बड़ी हैं। फिर भी वह हीरोइन वाले किरदार निभा रही हैं, जबकि आपने एक परिपक्व स्लॉट का विकल्प चुना है। क्यों? इसके जवाब में राखी ने कहा ‘मैंने एक परिपक्व स्लॉट चुना है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आज की फिल्मों में हीरोइनों के पास करने के लिए बहुत कुछ है। यह बेहतर है कि मैं खाली रोल की तुलना में मजबूत महत्वपूर्ण किरदार करती हूं।’ आगे राखी ने कहा-‘रेखा जो किरदार निभाती हैं, मैं कभी नहीं करूंगी। खून भरी मांग में उनका किरदार कैबरे डांसर का था। मैं अपनी जांघ को उस तरह दिखा नहीं पाउंगी जैसे उसने किया था। जबकि उसका चेहरा यंग है, उसका शरीर निश्चित रूप से एक यंग औरत का नहीं है। फिल्म में उसका बदसूरत हिस्सा केवल 15 मिनट के लिए था। अपनी सभी फिल्मों में, रेखा अपनी नकली पलकों और ढेर सारे गहनों के साथ, रेखा बनना कभी नहीं छोड़ती। वो चलता फिरता ज्वेलरी शॉप की तरह है। मुझे नहीं पता कि उसके वार्डरोब के लिए प्रोड्यूसर कितना भारी बिल चुकाते हैं। और जब कोई घमंड से कहता है कि मैं सबसे अच्छा हूं तो इसका मतलब है कि उसमें आत्मविश्वास की कमी है।’

 

साथ में दोबारा नहीं किया काम

ये वो दौर था जब रेखा फिल्मों में बतौर लीड रोल में खूबसूरत महिला का किरदार निभा रही थीं। और राखी माँ-बहन जैसे रोल में दिख रही थीं। इसी समय दोनों एक्ट्रेसेज साथ में काम करना बंद कर चुकी थीं। राखी के बयान पर रेखा ने कभी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें