जब अमिताभ बच्चन को कॉन्स्टिपेटेड एक्टर बोलते थे प्रोड्यूसर, स्टूडियो से कर देते थे बाहर; शेखर सुमन ने बताया
अमिताभ बच्चन आज जिस खास मुकाम में पहुंचे हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है।
कहते हैं फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स की लाइफ का कुछ नहीं पता। कब कौन फ्लॉप स्टार से सुपरस्टार और कौन सुपरस्टार से फ्लॉप हो जाए नहीं पता। अब शेखर सुमन ने अमिताभ बच्चन के करियर के उस समय के बारे में बताया जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं। शेखर ने बताया कि कैसे बिग बी को उस समय कुछ प्रोड्यूसर्स कॉन्सटिपेटेड एक्टर कहते थे। जानते हैं क्या है पूरा मामला।
बिग बी को लेकर बोले शेखर
शेखर ने अपने बेटे अध्ययन सुमन के करियर फेलियर के बारे में बात करते हुए कहा, मैं बच्चन साहब का एक इंटरव्यू सुन रहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि शुरू के कुछ सालों में उनकी 13-14-15 फिल्में फ्लॉप थीं। उस वक्त कुछ डायरेक्टरियों उन्हें कॉन्सटिपेटेड एक्टर बोलते थे।
शेखर ने आगे कहा, मुझे यह बात अच्छे से पता है क्योंकि शशि कपूर ने मुझे बताया था। उन्होंने बताया था कि कुछ प्रोड्यूसर्स थे जो उनके बिना काम नहीं कर सकते थे बाद में वहां लोग कहते थे कि ओह ये कॉन्सटिपेटेड एक्टर फिर काम मांगने आ गया। बाहर निकालो इसे, किसने इसे अंदर आने दिया। उन्हें ऑल इंडिया रेडियो ने उनकी आवाज को खराब बताकर उन्हें निकाल दिया था। कुछ का कहना था कि उनकी आवाज अच्छी नहीं तो किसी ने कहा कि वह बहुत लंबे हैं।?
जब बिग बी को सुनाया
शेखर ने आगे बिग बी की सबसे खराब स्टोरी बतात हुए कहा, 'वह एक दिन स्टूडियो से आए और गाड़ी में बैठे थे। उनके पैरेंट्स उनके पीछे बैठे थे। एक आदमी वहां आया और उसने खिड़की खड़काई और उन्हें गाली दे दी। उसने कहा कि क्या तुमने अपना चेहरा देखा है? जहां से आए हो वहां वापस जाओ।' शेखर ने कहा कि ऐसी पोजिशन में कोई भी होता तो वो छोड़ देता फिल्म इंडस्ट्री, लेकिन बच्चन साहब नहीं हटे। उन्होंने खुद पर भरोसा रखा। बच्चन देश के बड़े स्टार हैं और आगे भी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।