Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Manisha Koirala filmed Tu Hi Re song with leeches covered her legs

पैरों में चिपके थे जोंक, फिर भी पूरी की थी इस आइकॉनिक गाने की शूटिंग, मनीषा कोइराला का हुआ था बुरा हाल

  • मनीषा कोइराला की बेहतरीन फिल्मों में दिल से, बॉम्बे, 1942: ए लव स्टोरी जैसी मूवीज शामिल हैं। यहां तक पहुंचने का सफर मनीषा के लिए आसान नहीं था। फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 10:24 PM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। इस सीरीज में मीनीषा ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया। अपने करियर में मनीषा कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। उनकी बेहतरीन फिल्मों में दिल से, बॉम्बे, 1942: ए लव स्टोरी जैसी मूवीज शामिल हैं। यहां तक पहुंचने का सफर मनीषा के लिए आसान नहीं था। फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा। क्लासिक फिल्म बॉम्बे के एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके पैरों में जोंक चिपक गए थे। इसके बाद भी उन्होंने शूटिंग पूरी की।

इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अरविंद स्वामी ने काम किया था। ये फिल्म काफी हिट साबित हुई थी। इसकी कहानी ही नहीं, बल्कि इसके गाने आज भी दर्शकों के फेवरेट हैं। मनीषा ने यूट्यूब चैनल 02 को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 'कहना ही क्या' और 'तू ही रे' जैसे गानों को शूट करने में उनकी हालत खराब हो गई थी।

पैरों में चिपक गए थे जोंक

मनीषा कोइराला ने बताया था कि 'कहना ही क्या' गाने की शूटिंग के वक्त उन्हें आंख में इन्फेक्शन हुआ था। इसकी वजह से मैं पहले ही परेशान थी। मुझे लगा था कि शायद शूटिंग कैंसिल हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था, ऐसी हालत में ही मुझे गाना पूरा करना पड़ा। इसके बाद दूसरे गाने 'तू ही रे' गाने की शूटिंग जहां हुई वो जगह चट्टानों पर थी। ऐसे में जब समुद्र उन चट्टानों से टकराता था और बड़े-बड़े छींटे आते थे, वह काफी खतरनाक था, लेकिन किसी तरह हम उसे शूट किया। दूसरी जगह, मुझे नहीं पता कि वह कौन सा इलाका था, हम घने जंगल के बीच में थे और वह जगह जोंकों से भरी हुई थी।

इस तरकीब से पूरी की शूटिंग

मनीषा ने आगे बताया कि एक सीन के लिए जंगल में भागना था, जिसका मतलब था उनके पैर जोंक से भरे हुए थे। ऊपर से मैंने शूटिंग के लिए मनीषा ने स्कर्ट पहनी थी। वह नीली स्कर्ट पहनकर मुझे जंगल में भागना था। किसी ने बताया कि इससे बचने के लिए नमक का इस्तेमाल करें। ऐसे में कभी नमक लगाकर तो कभी बूट पहनकर उन्होंने किसी तरह गाने की शूटिंग को पूरा किया था। 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉम्बे' ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए और ये उस वक्त हिट फिल्मों में शामिल है।

 

ये भी पढ़ें:दिल से के बाद शाहरुख के साथ क्यों नहीं की दूसरी फिल्म, मनीषा बोलीं- हीरो ही…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें