Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Mallika Sherawat Accused Ashmit Patel For Choking Her During Movie Murder

जब गला दबाने पर अश्मित पटेल पर भड़क गई थीं मल्लिका शेरावत, माफी मांगने के लिए बोला, लेकिन तभी...

मल्लिका शेरावत को लेकर हाल ही में अश्मित पटेल ने बात की और बताया कि कैसे एक बार एक्ट्रेस ने उन पर आरोप लगा दिए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

अश्मित पटेल फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में इमरान और मल्लिका के बोल्ड सीन काफी चर्चा में थे। अब अश्मित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बात की और बताया कि कैसे उस समय मल्लिका सारी लाइमलाइट अपनी तरफ ले गई थीं। वहीं इमरान, उन्हें और डायरेक्टर अनुराग बसु तक को भी लाइमलाइट की झलक नहीं मिली थी।

मलाइका ने लूटी लाइमलाइट

अश्मित ने बताया कि मल्लिका काफी दिमाग वाली थीं और उन्होंने उस वक्त अपने स्टेटमेंट और कई चीजों से खुद को लाइमलाइट में रखा था जबकि बाकी सब पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। इसे बाद उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया जब मल्लिका ने अश्मित पर गला दबाने का आरोप लगाया था।

मलाइका से नहीं करते थे बात

अश्मित ने सिद्धार्थ कनन के शो में कहा, 'जिन्होंने मर्डर देखी है वो लोग जानते हैं कि मर्डर में मेरा और मल्लिका का पति-पत्नी का किरदार था। पति जो है वो पत्नी में इंट्रेस्टेड नहीं है क्योंकि उसकी पहली पत्नी मर जाती है और उसकी बहन से उसकी शादी होती है। तो इसमें एक सीन था जिसके लिए मैंने मेथड एक्टिंग अपनाई तो मैंने मल्लिका से थोड़ी दूरी बनाके रखी। जैसे वह मुझसे बात भी करने आती थीं तो मैं ज्यादा बात नहीं करता था। मैं चाहता था कि फिल्म में अच्छा परफॉर्म कर पाऊं। लेकिन उन्हें कुछ और लगा। मैंने भी उन्हें नहीं समझाया कि क्या मामला है ना मैंने अनुराग बसु को कहा कि मल्लिका को बता दो कि मैं ज्यादा बात इसलिए नहीं कर रहा ताकी वैसा ही फिल्म में एक्ट कर पाऊं।'

गला चोक करने का लगा आरोप

उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद फिल्म में एक सीन था जहां पर मुझे उनके गलो को दबाना है। मुझे याद है मैंने नसीर साहब से पूछा कि कैसे चोक कर सकते हैं बिना किसी को असर में चोक करे। उन्होंने फिर बताया कि कैसे करें कि एक्सप्रेशन से लगेगा कि आप कर रहे हो, लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ। मैंने फिर वैसे ही किया और कट के बाद मल्लिका ने इश्यू बना दिया जिसके बाद भट्ट साहब ने कहा कि तुम्हें माफी मांगनी होगी। लेकिन मैंने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया। हम मॉनिटर देखते हैं और अगर लगेगा कि मैंने किया है तो मैं माफी मांग लूंगा। हमने देखा और वही हुआ। मेरी गलती नहीं थी। मल्लिका ने माफी नहीं मांगी, लेकिन कोई नहीं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें