किस्सा कार्तिक आर्यन के रोमांटिक सीन का, लेने पड़े थे 37 रीटेक, एक्टर के लिए सिरदर्द बन गया था KISS
- आइए आपको कार्तिक आर्यन के करियर की तीसरी फिल्म का किस्सा बताते हैं। इस फिल्म का किसिंग सीन कार्तिक आर्यन और उनकी हिरोइन मिष्टी चक्रवर्ती के लिए सिरदर्द बन गया था।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने करियर में कई सारी रोमांटिक फिल्में की हैं। उन्होंने इन फिल्मों में रोमांटिक सीन्स भी किए हैं, लेकिन एक फिल्म ऐसी थी जिसका किसिंग सीन उनके लिए सिरदर्द बन गया था। उन्होंने परफेक्ट किसिंग सीन देने के लिए 37 रीटेक्स लिए थे और ये कोई अफवाह नहीं है। ये बात खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंटरव्यू में बताई थी। आइए आपको पूरा किस्सा बताते हैं।
फिल्म का नाम
ये किस्सा उनकी साल 2014 में आई फिल्म ‘कांची: द अनब्रेकेबल’ से जुड़ा हुआ है। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने लवर बॉय का रोल प्ले किया था। उनके साथ इस फिल्म में मिष्टी चक्रवर्ती थीं। इसी फिल्म में एक किसिंग सीन भी था जिसकी वजह से कार्तिक आर्यन बहुत परेशान हो गए थे।
कार्तिक ने सुनाया किस्सा
जब कार्तिक आर्यन से फिल्मफेयर ने इंटरव्यू के दौरान इस किसिंग सीन के बारे में सवाल किया था तब एक्टर ने शर्माते हुए कहा था, “हो सकता है, मिष्टी उस वक्त जानबूझकर गलतियां कर रही हो। सुभाष जी पैशेनेट किस चाहते थे। मुझे नहीं पता था कि किस कैसे किया जाता है। मैं उनसे पूछने ही वाला था, ‘सर प्लीज मुझे दिखाओ कि किस कैसे किया जाता है!”
हम लवर्स की तरह बिहेव कर रहे थे- कार्तिक
कार्तिक ने आगे कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक किसिंग सीन मेरी लिए सिरदर्द बन जाएगा। उस दिन हम लवर्स की तरह बिहेव कर रहे थे। जब सुभाष जी ने ओके बोल तब हम इतने खुश हुए।" बता दें, कार्तिक आर्यन ने 'कांची : द अनब्रेकेबल' में पहली बार ऑनस्क्रीन किस नहीं था। कार्तिक अपनी डेब्यू फिल्म में भी रोमांटिक सीन कर चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।