Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen kareena Kapoor talkd about not doing sex scene in chameli and bashed mallika Sherawat for commenting on raj Kapoor

राज कपूर की पोती से… जब सेक्स सीन करने पर चर्चा में था करीना का बयान

  • करीना कपूर और मल्लिका शेरावत के बीच कैटफाइट की खबरें गुजरे वक्त की बात हैं। कभी गॉसिप गलियारों में इस टॉपिक के काफी चर्चे थे। अब उनका एक पुराना इंटरव्यू फिर से सामने आया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने बताया था कि वह राज कपूर की पोती हैं इसलिए सेक्स सीन्स नहीं कर सकतीं। साथ ही कहा था कि मल्लिका शेरावत की फिल्म मर्डर में कुछ ज्यादा ही अंग प्रदर्शन है। गुजरे वक्त में करीना और मल्लिका के कैटफाइट के कई किस्से आ चुके हैं। बता दें कि दोनों ने जीना सिर्फ तेरे लिए फिल्म में भी साथ काम किया था। उस वक्त खबरें थीं कि सेट पर दोनों की नहीं बनती।

की थी वहीदा रहमान से तुलना

रेडिट पर यह पुराना इंटरव्यू शेयर किया गया है। इसमें सैय्यद फिरदौस असरफ से बातचीत में करीना कपूर बोली थीं, 'जब ट्रेड के लोगों ने चमेली देखी तो बोले, अरे चमेली में तो थोड़ा सेक्स मिसिंग था। वे नहीं समझते कि प्यासा में वहीदा जी ने सेक्स सीन नहीं किया था। माफ कीजिए लेकिन आप राज कपूर की पोती से उस तरह के सीन्स करने की उम्मीद नहीं कर सकते।'

मल्लिका पर निकाला था गुस्सा

मल्लिका शेरावत के बयान को भी करीना ने आड़े हाथों लिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि राज कपूर की हिरोइनें भी अंग प्रदर्शन करती थीं। करीना बोलीं. 'उन्हें पता नहीं है कि क्या बोल रही हैं। राज कपूर ने औरतों को हमेशा ग्रेस के साथ पेश किया है।'

मर्डर पर ये बोली थीं करीना

करीना बोलीं, मल्लिका की मर्डर में कुछ ज्यादा ही एक्सपोज था। बेबो ने कहा था कि उन्होंने कभी फिल्म की आलोचना नहीं की। वह बोलीं, 'यह उनका पब्लिसिटी स्टंट था। यह हास्यापद था। मैंने फिल्म देखी और यह अच्छी थी। मुझे बस इतना लगा कि इसमें कुछ ज्यादा एक्सपोजर है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें