Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Karan Johar Ask Salman Khan Who Is Most Stunning Actress Between Aishwarya Rai and Katrina Kaif Know Actor Answer

कैटरीना या ऐश्वर्या में कौन हैं स्टनिंग एक्ट्रेस..., जब सलमान खान से पूछा गया था ये सवाल, जवाब सुनकर हैरान हो गए थे फैंस

  • कैटरीना या ऐश्वर्या में कौन हैं ज्यादा स्टनिंग एक्ट्रेस..., जब सलमान खान से पूछा गया था ये सवाल, एक्टर का जवाब सुनकर हैरान हो गए थे फैंस

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। सलमान की फैंस देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हैं। उनके चाहने वाले हमेशा ही उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए बेताब रहते हैं। सलमान 58 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं। फैंस को इंतजार है कि वो कब शादी बंधन में बधेंगे। एक्टर का नाम अब तक बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। सलमान का नाम सबसे ज्यादा ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ चर्चा में रहा। ऐश्वर्या संग सलमान के कई किस्से आज भी बी-टाउन फेमस है। लेकिन एक बार सलमान खान ऐश्वर्या और कटरीना के बीच एक सवाल पर फंस गए थे। एक्टर से जब पूछा गया कि इन दोनों में से कौन सबसे ज्यादा उनके मन के करीब है। इस पर एक्टर के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

ऐश्वर्या और कटरीना को लेकर पूछा सवाल

दरअसल, 'Reddit' पर एक पुराना वीडियो शेयर किया गया था, जो बाद में डिलीट कर दिया गया। ये वीडियो में फिल्ममेकर करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' का था। सलमान खान करण के शो पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। ऐसे में हमेशा की तरह ही करण अपने शो पर आए मेहमान से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवाल किए। इसी दौरान करण ने सलमान खान से ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ को लेकर सवाल किया और उनमें से किसी एक को चुनने के लिए कहा। करण ने सलमान से पूछा कि उन्हें ऐश्वर्या और कैटरीना में से कौन सबसे ज्यादा स्टनिंग हैं।

कौन है सबसे ज्यादा स्टनिंग एक्ट्रेस कौन हैं?

करण जौहर के इस सवाल पर सलमान खान के जवाब ने होस्ट को भी हैरत में डाल दिया। सलमान ने दोनों एक्ट्रेसेस में से ऐश्वर्या राय बच्चन को चुना था। इसके बाद उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम लिया था। उन्होंने कैटरीना के 'सिंगल' स्टेटस पर कमेंट करते हुए कहा था, 'हम देखेंगे कि सरनेम क्या जुड़ता है।' ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें