Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Irrfan Khan used his acting skills to smoke on paris airport

इरफान खान ने कर दी थी निर्देशक की हालत खराब, एयरपोर्ट पर सबके सामने करने लगे यह हरकत

  • Irrfan Khan: इरफान खान के बारे में यह किस्सा कम लोग जानते हैं कि वह एक बार पेरिस एयरपोर्ट पर सबके सामने ही नो-स्मोकिंग जोन में सिगरेट पीने लग गए थे। सिक्योरिटी आई तो बचने के लिए उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स का सहारा लिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
इरफान खान ने कर दी थी निर्देशक की हालत खराब, एयरपोर्ट पर सबके सामने करने लगे यह हरकत

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जहां भी जाते रंग जमा देते। इरफान जितने सीरियस एक्टर थे उतने ही जिंदा दिल इंसान भी। इरफान खान की शैतानियों से पूरी फिल्म इंडस्ट्री वाकिफ थी। फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने एक इवेंट के दौरान बताया था कि कैसे कई बार इरफान खान स्मोकिंग करने के लिए अपनी गजब की एक्टिंग स्किल्स का इस्तेमाल किया करते थे। इरफान खान अपनी एक्टिंग का सहारा लेकर वो काम भी कर जाते थे जिसने करने की सोचकर भी लोगों के पसीने छूट जाते हैं।

शैतानी से भरा था इरफान का दिमाग

विशाल भारद्वाज ने एक इवेंट के दौरान बातचीत में बताया कि वह जब इरफान खान के साथ एक बार पेरिस एयरपोर्ट पर थे, जब एक्टर ने अचानक उनसे पूछा कि आप सिगरेट पिएंगे? विशाल ने सकपकाते हुए जवाब दिया कि हम अभी एयरपोर्ट पर हैं, यहां कैसे? तो इरफान खान ने कहा कि यहीं पर पिएंगे आप देखिएगा। विशाल भारद्वाज ने बताया कि उनका चेहरा लाल पड़ गया था। एक्टर की शैतानी खोपड़ी से अच्छी तरह वाकिफ विशाल इंतजार कर रहे थे कि अब इरफान खान क्या करने वाले हैं।

एक्टिंग का सहारा लेकर की स्मोकिंग

उन्होंने बताया कि इरफान खान ने जेब से सिगरेट निकाला और वहीं पर सिगरेट पीने लगे। कुछ ही देर में वहां ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी टीम आ पहुंची और उन्हें मना करने लगी। इरफान खान ने फौरन जान बूझकर टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलकर वहां पर ऐसे एक्टिंग करना शुरू कर दिया जैसे उन्हें इस बात के बारे में बिलकुल पता ही नहीं था कि एयरपोर्ट पर सिगरेट पीने की इजाजत नहीं होती है। सिक्योरिटी टीम के साथ बातचीत और बहसबाजी के दौरान एक्टर बीच-बीच में कश खींचते जा रहे थे और इस तरह वो आधी से ज्यादा सिगरेट पी गए।

एयरपोर्ट पर कैसे लेकर गए लाइटर?

बात खत्म हुई तो विशाल भारद्वाज ने उनसे पूछा कि वह आखिर एयरपोर्ट पर लाइटर कैसे लेकर आए? तब इरफान खान ने बताया कि कैसे उन्होंने इसके लिए भी अपनी एक्टिंग स्किल्स का सहारा लिया था। इरफान खान ने बताया कि जब उनकी चेकिंग होती तो वह बेल्ट के बक्कल में लाइटर फंसा लेते हैं। मेटल डिटेक्टर से जांच के वक्त जब डिटेक्टर उनकी बेल्ट के पास आता तो वह गुदगुदी होने की एक्टिंग करके हंसने लगते। तीन-चार बार ऐसा होने पर चेकिंग कर रहे जवान को भी हंसी आने लगती और वह उन्हें यूं ही जाने देता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें