Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Indian Cricketer Virat Kohli praises his wife actress Anushka Sharma said she always prays for India

विराट कोहली ने इंटरव्यू में की थी अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ, कहा था- जब मैं अच्छा नहीं खेलता हूं तब…

  • विराट कोहली ने बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा की तारीफ की थी। उस इंटरव्यू का छोटा-सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में विराट बता रहे हैं कि अनुष्का को टेस्ट मैच देखना बहुत पसंद है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट अपनी पत्नी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा अनुष्का शर्मा के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि अनुष्का हमेशा एक ही चीज के लिए प्रार्थना करती हैं और वो ये है कि इंडिया जीत जाए।

उन्हें टेस्ट मैच देखना बहुत पसंद है- विराट

विराट का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उनके इंडिया टूडे को दिए गए इंटरव्यू का है। इस वीडियो में विराट ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “अनुष्का का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। वह बस मेरे साथ समय बिताने के लिए आती हैं। वो हमेशा एक ही चीज के लिए प्रार्थना करती हैं वो ये कि इंडिया जीत जाए। आप गौर कीजिएगा जब टेस्ट मैच होता है तब गेंदबाजी के समय फैमिली बॉक्स में सिर्फ अनुष्का रहती हैं। वो पहली बॉल से आखिरी बॉल तब वहीं बैठी रहती हैं। उन्हें टेस्ट मैच देखना बहुत पसंद है।”

हमेशा पॉजिटिव रहती हैं- विराट

इसके बाद विराट से पूछा गया था कि क्या जब वह बल्लेबाजी करते हैं तब अनुष्का नर्वस होती हैं? इस पर विराट ने कहा, “अब नहीं। पहले होती थीं, लेकिन अब नहीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि अब उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि अगर वो नर्वस होंगी तो वही एनर्जी मुझ तक भी पहुंचेगी इसलिए वह हमेशा पॉजिटिव रहती हैं।"

उन्हें बहुत गर्व होता है जब इंडिया अच्छा खेलती है- विराट

विराट ने आगे कहा, "जब मैं अच्छा नहीं खेलता हूं तब भी वह फैमिली बॉक्स में बैठकर पूरा गेम देखती हैं और यही प्रार्थना करती हैं कि इंडिया जीत जाए। लेकिन लोगों को ये सारी बातें समझाना बहुत मुश्किल है। आप बैनर लेकर लोगों को ये नहीं बता सकते हो न कि मैं यहां इंडिया का सपोर्ट करने आई हूं, सिर्फ विराट को खेलता देखने के लिए नहीं आई हूं। उन्हें भारत को अच्छा खेलता हुए देख बहुत गर्व होता है।”

यहां देखिए वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें