Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Hema Malini talked About living alone and not meeting Dharmendra first wife Prakash Kaur

जब हेमा को छोड़ पहली पत्नी के साथ रहने लगे धर्मेंद्र, एक्ट्रेस ने कह दी थी ये बात

धर्मेंद्र अब हेमा मालिनी के साथ नहीं, बल्कि अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रहते हैं। ऐसे में जब हेमा से पूछा गया था कि क्या उन्हें इस बात का बुरा लगता है? तब पढ़िए उन्होंने क्या कहा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादीशुदा जिंदगी आज भी चर्चा में बनी रहती है। दरअसल, धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से शादी की थी। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल को अपना बनाने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था, लेकिन बेटियों के जन्म के कुछ समय बाद धर्मेंद्र, हेमा को छोड़कर अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के पास वापस चले गए।

“मैं खुद से खुश हूं”

जब हेमा से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का बुरा लगता है कि धर्मेंद्र अब उनके साथ नहीं, बल्कि अपनी पहली पत्नी के साथ रहते हैं? तब हेमा ने लेहरन को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता है और न ही मैं इस बात की वजह से उदास हूं। मैं खुद से खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं, और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है। बेशक, वह (धर्मेंद्र) हमेशा हमारे साथ थे। हर जगह।”

आज तक प्रकाश कौर से क्यों नहीं मिलीं हेमा?

हेमा ने पत्रकार-फिल्म निर्माता राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी गई अपनी जीवनी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बारे में भी बात की थी। हेमा ने बताया था कि वह आज तक धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से नहीं मिली हैं। इसका कारण बताते हुए हेमा ने कहा था, “मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उससे खुश हूं। उन्होंने पिता की भूमिका बखूबी निभाई। मुझे लगता है कि मैं इससे खुश हूं। आज मैं एक वर्किंग वूमेन हूं और मैं अपनी गरिमा बनाए रखने में सक्षम हूं क्योंकि मैंने अपना जीवन कला और संस्कृति को समर्पित कर दिया है।”

“उनका बहुत सम्मान करती हूं”

हेमा ने ये भी कहा था कि वह धरमजी की पहली पत्नी का बहुत सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा था, “हालांकि] मैंने कभी प्रकाश के बारे में बात नहीं की, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। यहां तक ​​कि मेरी बेटियां भी धरमजी के परिवार का सम्मान करती हैं। दुनिया मेरे जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहती है, लेकिन उन्हें अपने काम से काम रखना चाहिए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें