Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Heeramandi Sharmin Segal cried as Sanjay Leela Bhansali did not approve her shot even after 30 takes Film Malaal

Sanjay Leela Bhansali को 30 टेक के बाद भी पसंद नहीं आया शॉट, रोने लगी थीं Heeramandi की शर्मिन, बोलीं- मेरी जो वाट…

हीरामंडी एक्ट्रेस शर्मिन सेगल ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कैसे एक शूट के दौरान संजय लीला भंसाली उनके सेट पर पहुंचे थे और उनके शॉट को ओके नहीं कर रहे थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 02:30 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। हालांकि, इस सीरीज की एक्ट्रेस शर्मिन सेगल को लगातार उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा है। शर्मिन ने अभी तक इस चीज को लेकर कोई भी विचार सामने नहीं रखे हैं, लेकिम शर्मिन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कैसे वो अपने मामा संजय लीला भंसाली के सामने रोने लगी थीं। आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा।

जब सेट पर आए संजय लीला भंसाली

साल 2019 में रेडियो सिटी इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिन ने फिल्म मलाल के शूट का किस्सा सुनाया था। संजय लीला भंसाली मलाल फिल्म के प्रोड्यूसर थे। शर्मिन ने बताया कि वो कभी भी सेट पर नहीं आते थे, लेकिन एक दिन वो सेट पर आए और उस दिन मुझे रोना आ गया। 

भंसाली को देख नर्वस हो गई थीं शर्मिन

शर्मिन ने बताया कि वो उस दिन एक सॉन्ग का शूट कर रही थीं। सेट पर अपने मामा और मेंटर संजय लीला भंसाली को देखकर नर्वस हो गई थीं। उन्होंने कहा, "वो एक शॉट में मेरी जो वाट लगी है।" उन्होंने बताया, "मैं नॉर्मली 15 टेक देती थी, मुझे ऐसा कहना नहीं चाहिए। मुझे 25 टेक लगे उस दिन। फिर फाइनली हो गया।"

जब शर्मिन से वैनिटी में मिलने पहुंचे संजय लीला

उन्होंने कहा कि पूरे दिन का जो मैनें प्रिपेयर कर के रखा था, वो एक ही शॉट में चला गया। तभी मैं अंदर गई वैनिटी में, तब सर आए अंदर और बोले, “मुझे बहुत मजा आ रहा है। मैं एक और शॉट के लिए रुकने वाला हूं।" 

30 टेक के बाद रोने लगीं शर्मिन

इसके बाद शर्मिन ने कहा कि वो वैनिटी के बाद सेट पर गईं। उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली ने 30 टेक के बाद भी शॉट ओके नहीं किया। उन्होंने बताया कि मैं हताश हो गई। उन्होंने मुझ पर चिल्लाया नहीं, कुछ नहीं बोला, बस इतना कहा, “तुम्हें ये करना है।" उन्होंने कहा कि मैं वो नहीं कर पाई और 30 टेक के बाद मैं रो पड़ी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें