Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Fan Captures Nawazuddin Siddiqui In Toilet Make Video

टॉयलेट में थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फैन बना रहा था ऊपर से नीचे तक का वीडियो; एक्टर बोले- खून का घूंट...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में फैन के साथ हुआ एक किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज दी हैं। कई बार पॉपुलर एक्टर्स के साथ फैंस का ऐसा इंटरैक्शन होता है जिसकी वह उम्मीद तक नहीं करते। उन्हें बहुत गुस्सा तक आ जाता है। नवाजुद्दीन ने अब ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक फैन टॉयलेट में आ गया था और फिर उन्होंने क्या किया।

क्या किया था फैन ने

नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, 'एक बार मैं टॉयलेट में था और वो फैन पूरा मेरा वीडियो बना रहा था। नीचे से लेकर ऊपर तक। मैंने कहा क्या कर रहा है, डिलीट मार अभी। गुस्सा नहीं कर पाते, खून का घूंट पीना पड़ जाता है। क्या करें। अब प्यार है उन्हें मुझसे लेकिन क्या करें।'

इसके बाद नवाजुद्दीन से पूछा जाता है कि क्या आपके बच्चे फिल्में देखते हैं आपकी तो इस पर एक्टर ने कहा, 'मेरे बच्चे मेरी फिल्में नहीं देखता ज्यादातर ए सर्टिफिकेट फिल्म होती हैं। हालांकि अब कई ऐसी फिल्में आ रही हैं मेरी जो पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है।'

गाली देने के बयान पर बोले

नवाजुद्दीन से फिर पूछा गया कि कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा था कि आप और कुछ एक्टर्स फिल्मों में बहुत गाली देते हो तो इस पर नवाजुद्दीन ने कहा कि हमारा करेक्टर होता है उस हिसाब से उसके डायलॉग होते हैं। अगर खराब किरदार निभाते हैं तो उसका हश्र भी वैसा दिखाते हैं।

एक्टर ने आगे कहा कि एक बड़ा एक्टर है जो बहुत गाली देता है और कहते हैं तुम्हारी फिल्मों में बहुत गाली होती हैं। अरे रियल लाइफ में इतनी गाली देता है तू हम तो फिल्म में दे रहे हैं। आप रियल लाइफ में सारे कांड कर रहे हो वही हम फिल्म में दिखा दें तो बवाल हो जाएगा। तो जिन्होंने बोला हमें कि हम गाली देते हैं तो क्या वह रियल लाइफ में गाली नहीं देते। कभी उन्होंने गाली नहीं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें