Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Esha Deol Reveals She Get Special Gifts On Rakshabandhan From Dharmendra and Brothers Bobby Deol Sunny Deol

धर्मेंद्र की बेटी एशा को सौतेले भाई सनी-बॉबी देओल से रक्षाबंधन पर मिलता था खास तोहफा, लेकिन एक्ट्रेस उसे कभी…

  • एशा देओल और उनके सौतेले भाईयों सनी देओल और बॉबी देओल के बीच की बॉन्डिंग हमेशा ही चर्चा रहती है। गदर 2 की सक्सेस पर तीनों भाई बहनों को एक साथ देखा गया। एशा ने अपने भाई की फिल्म का प्रमोशन भी किया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

Raksha Bandhan 2024: आज पूरे देश में रक्षाबंधन के त्यौहार की धूम मची है। बॉलीवुड में भी इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस खास दिन को लेकर स्टार्स कई बार अपने खास पलों और किस्सों को भी साझा करते नजर आए हैं। इस खास दिन पर कंगना रनौत से लेकर कार्तिक आर्यन, खुशी कपूर, सारा अली खान तक ने अपने इंस्टाग्राम पर राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। ऐसे में सनी देओल और बॉबी देओल की सौतेली बहन एशा देओल ने भी इंस्टा स्टोरी पर राखी का पोस्ट शेयर करके भाईयों को शुभकामनाएं दी हैं।

राखी पर एशा को मिलता था खास तोहफा

एशा देओल और उनके सौतेले भाईयों सनी देओल और बॉबी देओल के बीच की बॉन्डिंग हमेशा ही चर्चा रहती है। गदर 2 की सक्सेस पर तीनों भाई बहनों को एक साथ देखा गया। एशा ने अपने भाई की फिल्म का प्रमोशन भी किया था। पिछले साथ एशा ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन की यादों को शेयर किया था। फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में एशा ने कहा था, 'हां, आमतौर पर यह एक खूबसूरत परंपरा है, जिसको हम फॉलो करते हैं, हम हमेशा इसका इंतजार रहते हैं। यहां तक की बचपन में भी हमें इसका इंतजार रहता था और किस वजह से ये भी आप जानते हैं। हम अपने पिता को भी राखी बांधते थे, जो बहुत प्यारी बात थी। इसलिए उनसे और भाइयों से, मुझे अच्छी रकम मिलती थी। मुझे भाइयों से 500 से 5000 रुपये तक मिलते थे, लेकिन यह कभी भी एक लाख से ऊपर नहीं जाता था। उस पैसे को कभी खर्च नहीं करतीं क्योंकि यह 'शगुन' होता था।'

एशा देओल का वर्कफ्रंट

एशा देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साल 2021 में 'एक दुआ' में नजर आईं थीं। इसके साथ एशा ने वापसी की थी। ये थिएटर पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 69वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में फीचर कैटेगरी में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला था। एशा के इस वक्त कई नए प्रोजेक्ट हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है।

 

ये भी पढ़ें:कंगना ने लुटाया भाई पर प्यार, तो सारा ने इब्राहिम संग जेह-तैमूर को बांधी राखी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें