Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Dimple Kapadia Revealed About Akshay Kumar And Twinkle Khanna Embarrassing Secret At An Event

जब डिंपल ने सबके सामने खोला अक्षय-ट्विंकल का शर्मनाक राज, एक्टर ने तुरंत बंद कर दिया सास का मुंह और फिर...

ट्विंकल खन्ना के फनी अंदाज से तो सब वाकिफ हैं। कई बार वह अपने स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने भरी महफिल में अक्षय और ट्विंकल को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि दोनों हैरान हो गए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 March 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना कितनी मजाकिया हैं यह तो सब जानते ही हैं। कई बार उनके स्टेटमेंट्स वायरल होते रहते हैं। लेकिन उनकी मां डिंपल तो उनसे भी ज्यादा मजाकिया हैं। एक बार तो पब्लिक इवेंट में डिंपल ने अक्षय और ट्विंकल की मैरिड लाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर किया। उस वक्त अक्षय और ट्विंकल साथ थे और मां से खुलती पोल सुनकर दोनों शर्मा गए थे। इसके बाद ट्विंकल ने सबके सामने अपनी मां को कहा बताते हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उस दौरान का है जब ट्विंकल की पहली बुक मिसेस फनीबोन्स लॉन्च हुई थी। उस दौरान डिंपल ने कहा, 'मेरे पास बहुत कुछ है कहने को, लेकिन मुझे मना किया गया है। आखिरकार मैं फनीबोन्स की मां हूं, लेकिन अगर आप लोग कहोगे तो मैं आपसे कुछ शेयर करना चाहती हूं। पता नहीं आप इसे कैसे लेंगे, लेकिन मैं फिर भी बताऊंगी।'

अक्षय-डिंपल का सीक्रेट

डिंपल ने बताया कि यह किस्सा अक्षय और ट्विंकल की शादी के बाद खिचड़ा सेरेमनी का था। उन्होंने कहा, 'पहली बार जब मुझे एहसास हुआ कि ट्विंकल इतनी मजाकिया हैं वो तब जब मैं शादी के बाद अक्षय और ट्विंकल के घर गई। तब दोनों की नई-नई शादी हुई थी और हम खिचड़ा सेरेमनी के लिए वहां थे। उस वक्त सिर्फ मैं, अक्षय और टीना थे। तो खिचड़ा सेरेमनी के बाद अक्षय ने कहा कि अरे भाई एक सोडा लेकर आओ थोड़ा सा काला नमक डाल कर।'

ट्विंकल ने क्या किया था

डिंपल इसके आगे कुछ बोल पातीं तभी अक्षय ने उनके मुंह पर हाथ रख दिया और उन्हें बोलने से रोक दिया। हालांकि डिंपल नहीं रुकतीं और वह आगे का इंसीडेंट बताने की शुरुआत करती हैं। अक्षय और ट्विंकल को काफी शर्म आती है। डिंपल कहती हैं कि नहीं नहीं मुझे बताना होगा। आपने कभी मुझे ऐसा नहीं देखा होगा। तो क्या हुआ? तो मेरी इंटेलिजेंट बेटी ने क्या किया, नई-नवेली दुल्हन ट्विंकल ने कहा कि ओ जब पेट बिगड़ जाए, हवा इधर-उधर से, हवा उधर से, काहे घबराए? क्या आप विश्वास करेंगे? मैं वहीं बैठी थी।

जब ट्विंकल ने नोटिस किया कि सिचुएशन हाथ से निकलती जा रही है तो उन्होंने मां के हाथ से माइक छीनते हुए कहा, यह मेरी मां हैं। तो इसमें कोई सवाल नहीं खड़ा होता कि मुझमे ये टैलेंट कहां से आया। मम्मी तो फिर हम बुक लॉन्च करें?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें