Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen dimple Kapadia begged for votes for rajesh Khanna during his election told I would take my dupatta

जब डिम्पल कपाड़िया ने अलग होने के बाद भी राजेश खन्ना के लिए मांगे वोट, बोलीं- अपना दुपट्टा...

  • डिम्पल कपाड़िया और राजेश खन्ना का रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा। डिम्पल ने अलग होने के बाद भी राजेश खन्ना के लिए वोट मांगे थे बाद में बताया था कि ऐसा क्यों किया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:37 AM
share Share
Follow Us on

डिम्पल कपाड़िया की शादी राजेश खन्ना से काफी छोटी उम्र में हो गई थी। दो बेटियों के जन्म के बाद दोनों अलग रहने लगे लेकिन आखिरी वक्त में डिम्पल फिर से राजेश खन्ना के साथ आ गई थीं। राजेश खन्ना ने जब लोकसभा का चुनाव लड़ा था तब भी डिम्पल उनसे अलग थीं, हालांकि इलेक्शन के दौरान कैंपेनिंग के वक्त उन्होंने अपनी बेटियों के पिता के लिए वोट मांगे थे। एक इंटरव्यू में डिम्पल बता चुकी हैं कि वह उस वक्त काफी डरी हुई थीं।

डिम्पल ने इसलिए दिया था साथ

डिम्पल कपाड़िया का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है। इसमें उन्होंने बताया था कि अलग होने के बाद भी राजेश खन्ना के लिए वोट क्यों मांगे थे। 1994 में प्रीतीश नंदी के को दिए इंटरव्यू में डिम्पल ने जवाब दिया था, 'दोस्त किसलिए होते हैं? जिस इंसान को मैं अपनी जिंदगी के लंबे हिस्से से जान रही हूं, उसके साथ खड़ी भी नहीं हो सकती? मेरे लिए यह बहुत जरूरी था।'

जीत को लेकर डरी हुई थीं डिम्पल

डिम्पल से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें उम्मीद थी कि राजेश खन्ना जीतेंगे? इस पर डिम्पल ने जवाब दिया था कि वह उनके लिए बहुत डरी हुई थीं और जीत गए तो बहुत हैरान भी थीं। उन्होंने कहा था कि राजेश खन्ना की जीत पर वह बहुत खुश थीं।

झोली फैलाकर मांगी थी भीख

डिम्पल से पूछा गया कि इलेक्शन कैंपेन के दौरान उन्होंने वोट मांगने के लिए लोगों से क्या वादे किए थे। वह बोलीं, मैंने कोई वादा नहीं किया था। मैंने उनसे भीख मांगी थी। कभी-कभी अपना दुप्टा लेती और हाथ आगे बढ़ाकर वोट मांगती। मैंने सच में उनसे भीख की तरह वोट मांगे थे और उन लोगों ने दिए भी। डिम्पल ने इसे अपनी जिंदगी का बहुत अच्छा अनुभव बताया क्योंकि उन्हें बहुत प्यार मिला था।

बने थे विजेता

राजेश खन्ना 1991 में दिल्ली लोक सभा सीट से चुनाव लड़े थे, जिसे पहले वह हार गए थे। इसके बाद जीतने वाले एमपी ने रिजाइन किया तो 1992 में वह विजेता हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें