बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने पहने एक जैसे नेकलेस, ऐश्वर्या ने श्रीदेवी के रानी हार स्टाइल को किया कॉपी

  • बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेज एक ही डिजाइनर के ज्वेलरी पीसेज़ को अलग-अलग मौकों पर पहनती नजर आईं। श्रीदेवी और ऐश्वर्या राय ने एक जैसा रानी हार पहना, वहीं रेखा ने प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग नेकलेस को रीक्रिएट किया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने पहने एक जैसे नेकलेस, ऐश्वर्या ने श्रीदेवी के रानी हार स्टाइल को किया कॉपी

बॉलीवुड की फैशन आइकॉन और दिग्गज एक्ट्रेसेज अक्सर अपने स्टाइल से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन क्या आपने गौर किया है कि कई बार ये एक्ट्रेसेज एक ही डिजाइनर की ज्वेलरी को अलग-अलग मौकों पर रिपीट करती हैं? हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की शादी में पहने गए एक खूबसूरत हीरे के हार को लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा ने भी अपने स्टाइल में अपनाया। इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और श्रीदेवी ने भी एक ही तरह के रानी हार को अलग-अलग मौकों पर पहन चुकी हैं। इन दोनों शानदार ज्वेलरी पीसेज़ को मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। रिपोर्ट के मुताबिक डिज़ाइनर ने अपनी ये खास ज्वेलरी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को रेंट पर दी थी।

ऐश्वर्या और श्रीदेवी ने पहना एक जैसा हार

श्रीदेवी ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में ब्लू और ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन कुंदन-पर्ल जड़ाऊ रानी हार पहना था। उनके इस रॉयल लुक ने सभी को इम्प्रेस कर दिया था। इसके करीब एक साल बाद, ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी बिल्कुल वैसा ही हार पहना। उन्होंने इसे लाल जरीदार बनारसी सिल्क साड़ी और गजरा लगे हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल किया था। ऐश्वर्या का यह लुक साल 2018 के सबसे चर्चित लुक्स में से एक बना।

रेखा ने प्रियंका चोपड़ा की शादी वाला नेकलेस पहना

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में रेखा ने भी सबका ध्यान खींचा। उन्होंने एक खूबसूरत आइवरी साड़ी पहनी और इसे एक शानदार हीरे के नेकलेस के साथ कंप्लीट किया। दिलचस्प बात यह रही कि यह हार बिल्कुल वैसा ही था, जैसा प्रियंका ने अपनी हिंदू वेडिंग में पहना था। यह चर्चा तब और तेज़ हो गई जब सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों के नेकलेस को एक ही बताया। रेडिट यूजर्स के मुताबिक प्रियंका ने अपनी शादी के लिए सब्यसाची के इस नेकलेस को रेंट पर लिया था जिसे रेखा ने रिपीट किया।

rekha priyanka

बॉलीवुड में बढ़ता 'सस्टेनेबल' फैशन ट्रेंड

बॉलीवुड में अब आउटफिट्स और ज्वेलरी को रीस्टाइल करने और शेयर करने का ट्रेंड बढ़ रहा है। सब्यसाची जैसे बड़े डिजाइनर अक्सर अपनी ज्वेलरी को एक्ट्रेसेज को खास मौकों पर देते हैं। यह न केवल एक ट्रेंडी मूव है बल्कि सस्टेनेबिलिटी को भी प्रमोट करता है।

ऐश्वर्या, श्रीदेवी, प्रियंका और रेखा जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेज का एक ही डिजाइनर के ज्वेलरी को अलग-अलग मौकों पर पहनना यह दिखता है कि स्टाइल और एलीगेंस हमेशा नई चीजों पर निर्भर नहीं करता, बल्कि सही एक्सेसरीज़ और कैरी करने के अंदाज पर भी निर्भर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें