Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Bobby Deol Wife Tanya Talkes About Sharing Household Chores With Jethani Pooja Sunny Deol Wife

देओल परिवार की बहुएं ऐसे संभालती हैं घर की जिम्मेदारी, कहा- मैं और जेठानी महीने के हिसाब से...

सनी देओल की पत्नी पूजा और बॉबी देओल की पत्नी तान्या के बीच अच्छा बॉन्ड है। दोनों साथ मिलकर घर को संभालती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

धर्मेंद्र के परिवार की दोनों बहू यानी कि सनी देओल और बॉबी देओल की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती हैं अपनी सास प्रकाश कौर की तरह। दोनों बहुएं शादी से पहले बड़े परिवार से ताल्लुक रखती थीं। एक बार बॉबी की पत्नी तान्या ने बताया था कि उनके सास-ससुर ने उन्हें खुले दिल से स्वीकार किया गया था। वहीं उनका जेठानी पूजा के साथ अच्छा बॉन्ड है और दोनों घर का काम साथ में करती हैं।

दोनों बहू ऐसे संभालती हैं घर

अबु जानी और संदीप खोसला को दिए इंटरव्यू में तान्या ने कहा था कि वह और पूजा घर का काम महीने के हिसाब से बांटती थीं ताकी किसी एक पर काम का प्रेशर ना बने। उन्होंने कहा था, 'हम महीने के हिसाब से काम बांटते थे। यह आसान तरीका था।'

तान्या-बॉबी की लव स्टोरी

बता दें कि तान्या मल्टीमिलेनियर बैंकर दिवंगत देवेंद्र अहुजा की बेटी हैं। बॉबी से उनकी मुलाकात के बारे में बता दें कि बॉबी उनसे इटैलियन कैफे में मिले थे। वह अपने भाई और दोस्तों के साथ वहां मौजूद थीं और बॉबी ने वहां उन्हें देखा और पहली ही नजर में दिल दे बैठे। पहली मुलाकात के बाद दोनों कई बार एक-दूसरे से मिलते रहे। तान्या वने वहीं एक बार बताया कि वह चंकी पांडे के घर पर दिलावी पार्टी में कार्ड्स खेल रही थीं तभी वहां बॉबी आए और उनके साथ खेलने लगे। वह तान्या से हारते रहे, लेकिन उन्हें पैसे नहीं दे रहे थे बल्कि कहते कि वह उन्हें खाने पर लेकर जाएंगे।

तान्या ने फिर बताया था कि एक बार बॉबी ने उन्हें देर रात कॉल किया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। अगले दिन जब तान्या ने पता किया कि उन्हें किसका कॉल आया था, वहीं बॉबी को लगा कि तान्या उन्हें इग्नोर कर रही हैं। इसके बाद बॉबी ने उन्हें दोबारा कॉल किया और फिर दोनों 7 घंटे तक बात करते रहे और उनके प्यार की शुरुआत हुई। कुछ समय के रिश्ते के बाद दोनों ने शादी कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें