Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Bobby Deol Did Dharmendra Childhood Role in Dharam Veer Asked for Underwear

जब शूटिंग सेट पर बुरे फंसे बॉबी देओल, बोले- तब मैं अंडरवियर नहीं पहनता था

  • कम लोग जानते हैं कि बॉबी देओल ने अपने पिता की फिल्म 'धरम वीर' में काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। एक्टर ने एक इवेंट में बताया कि कैसे वह शूटिंग सेट पर बुरे फंस गए थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on

बॉबी देओल और सनी देओल जब एक इवेंट में साथ मौजूद थे तब 'कंगुवा' फेम एक्टर ने बताया कि कैसे जब वह छोटे थे तब उनके पिता ने उन्हें अपनी फिल्म में एक रोल ऑफर किया था। फिल्म 'धरम वीर' में धर्मेंद्र ने 'धरम सिंह' का किरदार निभाया था और बॉबी देओल यंग 'धरम सिंह' का किरदार निभाते नजर आए थे। बॉबी देओल ने इवेंट के दौरान बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें अपने किरदार के बचपन वाला रोल करने के लिए अप्रोच किया था। बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें उस फिल्म के लिए ड्रेस पहननी पड़ी थी।

बॉबी देओल ने किया धर्मेंद्र के बचपन का रोल

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल ने बताया, "मैं 5-6 साल का था। मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था। मेरे पापा तब धरम वीर कर रहे थे और उन्हें एक बच्चा चाहिए था जो उनकी तरह दिखता हो। एक बच्चा जिसके विशाल और मोटे पांव हों, लेकिन उन्हें इस तरह का बच्चा नहीं मिला। उन्हें लगातार ऐसे बच्चे मिले जो कि बहुत कमजोर दिखते थे। फिर उन्होंने सोचा कि क्यों ना मैं अपने ही बच्चे से पूछूं। उन्होंने मुझसे पूछा- तू मेरी फिल्म में एक्टिंग करेगा? मेरे बचपन का रोल करेगा?"

रातो-रात सिलवाई गई थी बॉबी के लिए वो ड्रेस

बॉबी देओल तो हमेशा से ही एक्टिंग करने के लिए उतावले थे और उन्होंने झट से हां कर दी। एक्टर ने बताया कि जब आप छोटे होते हैं तो आपको कुछ भी मुश्किल नहीं लगता है, आपको किसी तरह का डर नहीं होता है। आपको लगता है जिंदगी बड़ी खूबसूरत है। बॉबी देओल ने बातचीत के दौरान उस लेदर की लंबी सी आइकॉनिक ब्लैक ड्रेस के बारे में भी बताया जिसे उन्होंने अपने पिता की तरह ही उस सीन में पहना था। एनिमल फेम एक्टर ने कहा, "उन्होंने रातो-रात मेरे लिए यह ड्रेस तैयार की, क्योंकि मुझे अगले ही दिन शूटिंग करनी थी।"

जब बॉबी देओल ने कहा- मेरे पास चड्डी नहीं है

बॉबी देओल ने बताया, "उन दिनों मैं कभी अंडरवियर नहीं पहनता था। तो जब मैं शूटिंग कर रहा था, तो उन्होंने मुझे अंडरवियर पहनाया। मैं सोचने लगा कि ये लोग कर क्या रहे हैं, मुझे ड्रेस पहना रहे हैं? भंवरलाल जो कि मेरे पिता के साथ काम किया करते थे। मैंने उनसे पूछा- भंवरलाल, मेरे पास चड्डी नहीं है। मैं इस ड्रेस को पहनूंगा कैसे? तो उन्होंने ड्रेस के नीचे मेरे पहनने के लिए शॉर्ट्स का इंतजाम किया। लेकिन हां यह बहुत खूबसूरत था।" बॉबी देओल ने बताया कि शूट के बाद उन्होंने अपने पिता से पूछा- मेरे पैसे कहां हैं? एक्टर के पिता ने उन्हें 10 हजार रुपये के नोटों की गड्डी दी और कहा कि जाकर यह अपनी दादी को दे दो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें