भाड़ में जा तू, कौनसी हीरोपंती, जब अश्नीर ग्रोवर बोले थे सलमान खान ने फोटो क्लिक करने से किया था मना
अश्नीर ग्रोवर बिग बॉस 18 में आने वाले हैं। अश्नीर के शो में आने पर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि अश्नीर ने एक बार सलमान को लेकर ऐसी बात कही थी कि जिस पर एक्टर भी उन्हें करारा जवाब देने वाले हैं।
भारत-पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज रहे अशनीर ग्रोवर रियलिटी शो बिग बॉस 18 के स्टेज पर बतौर गेस्ट पहुंचे। इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने अशनीर से कई सवाल किए। उन्होंने अशनीर से पास्ट में किए गए कमेंट को लेकर सवाल पूछा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, 2019 में भारत पे ने सलमान खान को ब्रांड अंबेस्डर बनाया था। बाद में अशनीर ने दावा किया था कि सलमान ने एक ऐड के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन बाद में कम रुपये पर डील साइन हो गई।
क्या बोले थे सलमान को लेकर
इसके साथ ही, अशनीर ने बताया था कि शूट के बारे में बताते हुए मैनेजर ने कहा था कि वह सलमान खान के साथ फोटो भी नहीं खिंचवा सकेंगे, क्योंकि उस पर एक्टर नाराज हो जाते हैं। पॉडकास्ट में अशनीर ग्रोवर ने कहा, 'तीन घंटे बैठा था उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया कि फोटो नहीं खिंचवानी है, सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं। मैंने कहा कि नहीं खिंचवाऊंगा फोटो। भाड़ में जा तू। मतलब ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई।
अशनीर ने बताया था कि सलमान के ऐड के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये की डिमांड की गई। बैंक अकाउंट में 100 करोड़ होने के बाद भी वह सलमान को साढ़े सात करोड़ रुपये नहीं देना चाहते थे, क्योंकि यह ज्यादा लग रहा था। उन्होंने कहा था कि इस तरह ऐड पर कुल 20 करोड़ रुपये खर्च हो जाते, जोकि फाइनेंशियली ठीक नहीं होता। इसके बाद जब सलमान की टीम से बात की गई तो टीम ने जवाब दिया कि सर आप भिंडी खरीदने आए हो क्या, कितनी मांडवाली करोगे? इस पर अशनीर ने कहा कि मेरे पास है ही नहीं पैसे, नहीं दे सकता। उसके बाद सलमान साढ़े चार करोड़ में ऐड करने के लिए तैयार हो गए।
बिग बॉस के प्रोमो में क्या आया सामने
बिग बॉस का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें सलमान ने अशनीर से उनके पास्ट स्टेटमेंट को याद दिलाते हुए कहा, 'मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कुछ। आपने कहा कि हमने तो इसको इतने में साइन कर दिया। उसका फिगर भी आपने गलत दे दिया। तो फिर ये दोगलापन नहीं है?' इस पर अशनीर ने सलमान को जवाब दिया कि आपको जो ब्रांड अंबेस्डर बनाया था, मुझे लगता है कि वो हमारा स्मार्टेस्ट कदम था। इस पर सलमान कहते हैं कि लेकिन जिस हिसाब से आप बात कर रहे हैं, वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है, ये आपका एटीट्यूड वहां पर नहीं था। इस पर अशनीर ने बताया कि शायद पॉडाकास्ट में सही से नहीं आया था। क्लिप के आखिरी में सलमान बोलते हैं कि लेकिन जैसे ये है, ये बराबर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।