Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Alia Bhatt asked Ranbir Kapoor who is Kishore Kumar Video Goes Viral

रणबीर कपूर ने लिया लिपस्टिक वाली बात का बदला? आलिया भट्ट के बारे में बताई ऐसी शॉकिंग बात

  • Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने बताया कि जब आलिया भट्ट उनसे पहली बार मिलीं तो वह नहीं जानती थीं कि किशोर कुमार कौन हैं। एक्ट्रेस ने इस बारे में रणबीर कपूर से सवाल किया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 07:14 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है। अपनी एक्टिंग के लिए तो रणबीर कपूर पहले ही तारीफें लूट रहे थे, लेकिन बीते कुछ सालों से उनकी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है। ब्रह्मास्त्र से लेकर एनिमल तक और शमशेरा से लेकर संजू तक रणबीर कपूर ने गजब का काम किया है। यूं तो सिनेमा जगत से जुड़े लोग आपस में एक दूसरे को जानते ही हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी मामले सामने आते हैं जिनकी वजह से दर्शक भी सोचने को मजबूर हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में सामने आया जब रणबीर कपूर एक खास सेशन के लिए यहां पहुंचे हुए थे।

आलिया नहीं जानती थीं कौन हैं किशोर कुमार?

रणबीर कपूर ने बताया कि उनकी पत्नी दिग्गज सिंगर किशोर कुमार के बारे में नहीं जानती थीं। रणबीर कपूर ने बताया कि उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने उनसे पूछा था कि यह (किशोर कुमार) कौन है? रणबीर कपूर ने इसी इवेंट में बातचीत के दौरान बताया, “जब मैं पहली बार आलिया से मिला तो उसने मुझसे पूछा किशोर कुमार कौन हैं? तो आप समझ रहे हैं, यह बस जिंदगी का एक चक्र है। आप समझ रहे हैं, यह ऐसा है कि लोग भूल जाते हैं और फिर नए कलाकार आ जाते हैं। तो मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी जड़ों को याद रखें।”

रणबीर कपूर ने लिया आलिया भट्ट से बदला?

रणबीर कपूर का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है। पापाराजी मानव मंगलानी ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- उसने लिपस्टिक पोछने वाली बात का बदला लिया है। बता दें कि पिछले साल आलिया भट्ट ने इसी इवेंट के दौरान गोवा में वह वीडियो शूट किया था जिसके लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। आलिया भट्ट ने लिपस्टिक लगाने का तरीका बताने के दौरान फैंस को बताया था कि कैसे उनके पति हमेशा उनकी लिपस्टिक पोछ देते हैं क्योंकि उन्हें एक्ट्रेस के होठों को नैचुरल कलर ज्यादा पसंद है। रणबीर कपूर को इस बात के लिए ट्रोल किया गया कि वह एक टॉक्सिक पति हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें