Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Akshaye Khanna Admit Rishi Kapoor Had Attitude Problem Said His Whole Family is Wonderful

ऋषि कपूर को है एटीट्यूड की दिक्कत, जब अक्षय खन्ना ने कहा था- उनका पूरा परिवार ही...

अक्षय खन्ना ने फिल्म आ अब लौट चलें में काम किया था। इस फिल्म को ऋषि कपूर ने डायरेक्ट किया था। हालांकि फिल्म फ्लॉप हुई थी। यह फिल्म की पहली और लास्ट फिल्म थी बतौर डायरेक्टर। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

अक्षय खन्ना ने साल 1997 में फिल्म हिमायल पुत्र से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अक्षय ने आर के स्टूडियो की फिल्म आ अब लौट चलें में काम किया था। इस फिल्म को ऋषि कपूर ने डायरेक्ट किया था और अक्षय के साथ फिल्म में ऐश्वर्या राय कपूर लीड रोल में थीं। हालांकि फिल्म चली नहीं बल्कि फ्लॉप हुई थी। इस दौरान जब अक्षय ने सिमि गरेवाल से बात की थी तब उन्होंने ऋषि को लेकर कहा था कि उनके अंदर बहुत एटीट्यूड है।

ऋषि को लेकर क्या बोले थे अक्षय

सिमि ने कहा था कि मुझे याद है ऋषि कपूर ने कहा था कि अक्षय खन्ना एक गिफ्टेड एक्टर हैं, लेकिन उनमें एक सीरियस एटीट्यूड दिक्कत है। इस पर अक्षय ने ताली बजाते हुए कहा था, 'उनका भी यही हाल है। उनमें भी बहुत एटीट्यूड की दिक्कत है, लेकिन वह अच्छे इंसान हैं और मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। उनका पूरा परिवार काफी अच्छा है।'

बता दें कि अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत जब की थी तब उनकी उम्र 18 साल थी। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की हैं जैसे दिल चाहता है, ताल, बॉर्डर, हमराज, एलओसी कार्गिल और हलचल जैसी फिल्में की हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

पिछले कुछ सालों में अक्षय, लिमिटिड फिल्में कर रहे हैं। लास्ट वह साल 2022 में आई फिल्म दृश्यम 2 में नजर आए थे जिसमें उनके साथ अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में थे। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की अच्छी कमाई हुई थी। वैसे इसके बाद अक्षय किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें