Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Aamir Khan Taught Darsheel Safary Crying on Taare Zameen Par Set Bollywood Kissa

'तारे जमीन पर' की शूटिंग में आई थी बड़ी मुश्किल, फिर आमिर खान के तेज दिमाग ने निकाला हल

  • आमिर खान और दर्शील सफारी की फिल्म 'तारे जमीन पर' सुपरहिट रही थी। लेकिन कम लोग जानते हैं कि आधी शूटिंग हो जाने के बाद आमिर खान के सामने एक बड़ी मुश्किल आ गई थी जिसे उन्होंने बड़ी समझदारी से संभाला।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 08:23 PM
share Share

साल 2007 में आई आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' सुपरहिट रही थी। फिल्म की कहानी डिसलैक्सिया से पीड़ित एक बच्चे की कहानी थी जिसे उसका टीचर राम शंकर ना सिर्फ बहुत अच्छे से संभालता है, बल्कि उसे जीना भी सिखाता है। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली थी और महज 12 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने कुल मिलाकर 98 करोड़ 48 लाख रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसी मुश्किल आई थी जिसके बारे में कई फैंस नहीं जानते हैं। लेकिन आमिर खान ने बड़ी सूझबूझ से यह प्रॉब्लम सॉल्व कर ली थी।

आधी शूटिंग के बाद पता चली यह बात

दरअसल जब फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग हो चुकी थी तब आमिर खान को पता चला कि ईशान अवस्थी का किरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर दर्शील सफारी जिंदगी में कभी रोए ही नहीं हैं। फिल्म में ऐसे कई सीन थे जिनमें दर्शील सफारी को रोते हुए दिखाया गया था और जिसने भी फिल्म देखी है उसे दर्शील के रोने वाले सीन बहुत इमोशनल करने वाले लगे थे। अब सवाल यह है कि जब दर्शील को रोना आता ही नहीं था तो फिर उन्होंने इसने गजब के टेक किस तरह दिए?

दर्शील ने जाकर आमिर को बताई बात

असल में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, जिन्होंने फिल्म में आमिर खान के टीचर का रोल प्ले किया है, उन्होंने ही दर्शील सफारी को बहुत कम वक्त में रोना सिखाया और फिर दर्शील ने जो कमाल किया वो तो फिल्म में सभी ने देखा है। फिल्म के निर्देशक आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया, "उसने आकर मुझसे कहा कि आमिर अंकल मुझे रोना नहीं आता है। मैं जिंदगी में कभी रोया ही नहीं हूं। अब आप आधी शूटिंग कर चुके हैं और अचानक आपको पता चल रहा है कि वो रो नहीं पाएगा।"

जब आमिर ने दर्शील को सिखाया रोना

आमिर खान ने बताया, "वो (दर्शील सफारी) बहुत घबरा गया कि अब मैं सीन किस तरह करूंगा, क्योंकि मुझे तो रोना आता ही नहीं है। तब मैंने उससे कहा कि परेशान मत हो। शांत हो जाओ। मैं तुमसे रोने को नहीं कह रहा। तुम क्या सिर्फ मेरे सांस लेने के तरीके को कॉपी कर सकते हो? पहले तो मैंने सामान्य ढंग से सांस लेना शुरू और उसने यह आसानी से कर लिया। फिर मैंने अपने सांस लेने का तरीका ऊपर नीचे कर दिया और जब वो यह करने लगा तो मैंने कहा कि बस इसी तरह सांस लेते हुए ऐसा चेहरा बनाना जैसे तुम्हें बहुत दर्द हो रहा है।" आमिर खान का यह तरीका काम कर गया और इस तरह दर्शील के रोने वाले सीन शूट किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें