आमिर खान ने खा ली थी सलमान खान के साथ कभी काम न करने की कसम, फिल्म के सेट पर हुई थी कहासुनी
- आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में माना था कि वो सलमान खान को पसंद नहीं करते थे और उन्हें एक लापरवाह एक्टर मानते थे। इसलिए उन्होंने कसम खा ली थी कि वो दोबारा कभी दबंग खान के साथ काम नहीं करेंगे।
सलमान खान और आमिर खान आज बहुत अच्छे दोस्त हैं। इंडस्ट्री में दोनों की दोस्ती मशहूर है। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब आमिर ने सलमान के साथ कभी काम नहीं करने की कसम खा ली थी। साथ ही उन्हें दबंग खान बदतमीज और लापरवाह लगते थे। इस बात का खुलासा आमिर ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 4 पर किया था। ये एपिसोड 2013 में टेलीकास्ट हुआ था। इस एपिसोड में एक्टर ने सलमान खान के साथ फिल्म अंदाज अपना-अपना की शूटिंग का भी किस्सा शेयर किया था।
आमिर ने करण को बताया कि वो सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें एक्टर पसंद नहीं थे। फिल्म अंदाज अपना-अपना के दौरान उन्हें लगता था कि सलमान बहुत ही रूड और बेतरतीब (inconsiderate) इंसान हैं। यहां तक कि फिल्म के सेट पर दोनों के बीच कहासुनी भी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने कसम खा ली थी कि वो कभी एक्टर के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे। लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि सलमान एक अच्छा इंसान है। आमिर ने स्वीकार किया कि समय के साथ सलमान ने अपने आपको बदला है। वो काम को सीरियस लेते हैं और अब अच्छा काम कर रहे हैं।
आमिर खान ने आगे बताया कि सलमान से दोस्ती करने के बाद उन्होंने महसूस किया कि सलमान एक बहुत ही दिलदार और सच्चे इंसान हैं। उन्होंने सलमान को लेकर कहा, ‘मुझे लगा कि सलमान को मैं कभी पसंद नहीं करूंगा, लेकिन वक्त के साथ मैंने जाना कि वह दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं।’ एक्टर ने ये भी कहा था कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट आएगी तो वो सलमान के साथ जरूर काम करना चाहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।