Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhat Does Rekha Have That I Do Not Shabana Azmi Asked Director Mira Nair Demanded To Work With Her

रेखा के पास ऐसा क्या है जो मेरे पास नहीं: जब शबाना आजमी ने डायरेक्टर से काम ना मिलने पर पूछा था सवाल और फिर…

शबाना आजमी को एक डायरेक्टर के साथ काम करना था, लेकिन जब उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने डायरेक्टर से गुस्से में पूछा एक सवाल।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

शबाना आजमी ने फिल्ममेकर मीरा नायर के साथ द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट में काम किया, जिसमें उन्होंने बड़े कलाकारों के बीच एक छोटी भूमिका निभाई, जिसमें रिज अहमद, लिव श्रेइबर, केट हडसन और कीफर सदरलैंड शामिल थे। अब शबाना ने हाल ही में मीरा से बात करते हुए कहा कि वह अब उनके साथ उनकी किसी फिल्म में काम करना चाहती हैं। उन्होंने बातचीत में उस समय के बारे में भी बात की जब शबाना ने बहुत ही अलग तरीके से मीरा से काम मांगा था।

मीरा नायर के साथ फिल्म

न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मीरा ने शबाना से पूछा कि उनके 5 दशक के करियर में किन डायरेक्टर्स के साथ उन्हें काम करके मजा आया। शबाना ने कहा, मुझे एक निर्देशक से शिकायत है, जिनसे मैं कई सालों से बात कर रही हूं और कहती रही हूं कि हमें साथ काम करना चाहिए। फाइनली उन्होंने मुझे एक छोटा रोल दिया जिससे हमारे रिश्ते को इंसाफ नहीं मिला है और जिनकी मैं बात कर रही हूं वो हैं जो मेरे साथ बैठी हैं यानी मीरा नायर।

शबाना ने रेखा को लेकर कहा था

मीरा हंसते हुए कहती हैं कि एक बार मैं शबाना से मिली थी और वह मुझे 5 स्टार होटल के वॉशरूम में मिलीं और कहा रेखा के पास ऐसा क्या है जो मेरे पास नहीं है? हमारी प्यार की लड़ाई हुई थी उस लेडीज वॉशरूम में।

इसके बाज वह शबाना से कहती हैं कि द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट में भले ही उनका छोटा रोल था, लेकिन वे जल्द ही साथ में काम करेंगे। बता दें कि मीरा, रेखा के साथ फिल्म कामा सुत्रा द टेल ऑफ लव में काम कर चुकी हैं।

जब स्मिता को लेकर किए गलत कमेंट्स

बता दें कि इससे पहले शबाना ने एक इंटरव्यू में कबूला था कि वह अपने समय में काफी कॉम्पटीटर थीं और कई बार अपने कन्टेम्प्ररेरी को लेकर गलत कमेंट करती थीं जो कि गलत है। उन्होंने स्मिता पाटिल को लेकर गलत कमेंट किए थे जिनको लेकर उन्हें आज भी गलत फील होता है। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन मेरे लिए सबसे जरूरी बात यह है कि मेरा स्मिता के पैरेंट्स के साथ, उनकी बहन और अब उनके बेटे प्रतीक बब्बर के साथ अच्छे रिश्ते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें