'मिर्जापुर और एनिमल की बाप है किल…', राघव-लक्ष्य की फिल्म देख क्या बोली ऑडियंस?
Kill Movie Review: राघव जुयाल और लक्ष्य की फिल्म किल आज यानी 05 जुलाई को रिलीज हो गई है। यह फिल्म भारत की सबसे वायलेंट फिल्म मानी जा रही है। आइए जानते हैं एक्स पर फिल्म को लेकर क्या बोले दर्शक।
भारत की सबसे वायलेंट मानी जा रही फिल्म किल आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। राघव जुयाल और लक्ष्य फिल्म में किलर एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में राघव विलेन की भूमिका में हैं। फिल्म देखने के बाद एक्स यूजर्स ने फिल्म को लेकर अपनी राय सामने रखी है। ज्यादातर यूजर्स फिल्म के एक्शन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म की तुलना रणबीर कपूर की एनिमल और मिर्जापुर से की जा रही है।
एनिमल और मिर्जापुर को वायलेंस में छोड़ा पीछे
MR X नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा है- किल मिर्जापुर और एनिमल की बाप है। वहीं, राघव की तारीफ करते हुए लिखा कि ये राघव डांस करते करते क्या कर दिया भाई।
वहीं, एक दूसरे एक्स यूजर ने लिखा कि किल भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा वायलेंट और बांध के रखने वाली फिल्म है। उन्होंने आगे लिखा कि किल के आगे एनिमल का वायलेंस भी बच्चा है। राघव जुयाल की एक्टिंग ने शो चुरा लिया।
एक्स पर बहुत से लोगों ने फिल्म के एक्शन की बहुत तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा कि यह फिल्म वो सबकुछ है जो आप भारतीय एक्शन फिल्म से चाहते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि यह फिल्म एक्शन लवर्स के लिए एक ट्रीट है। अपना बॉलीवुड नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा कि सब कुछ छोड़कर तुरंत सिनेमाघर जाओ।
बता दें, इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। फिल्म को नागेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के हीरो लक्ष्य ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में एक्शन सीन को अच्छे से शूट करने के लिए उन्होंने खुद को जानबूझकर टॉर्चर किया है। उन्होंने बताया था कि फिल्म के शूट के दौरान वो बस 4 घंटे सोते थे ताकि उनकी आंखें फूली हुई नजर आ सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।