Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडweb series paatal lok 2 villain actor prashan tamang won indian idol 3

पाताल लोक 2 में जयदीप अहलावत को टक्कर देने वाले विलेन ने जीता था इंडियन आइडल 3, अब पहचानना मुश्किल

  • जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज पाताल लोक 2 में विलेन डेनियल का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रशांत तमांग ने जीता था इंडियन आइडल 3। अब पहचान पाना मुश्किल।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
पाताल लोक 2 में जयदीप अहलावत को टक्कर देने वाले विलेन ने जीता था इंडियन आइडल 3, अब पहचानना मुश्किल

क्या आपको याद है इंडियन आइडल 2007 के विजेता प्रशांत तमांग? अगर नहीं, तो अब जरूर याद आ जाएगा! सिंगिंग रियलिटी शो जीतने के बाद अचानक गायब से हो गए प्रशांत तमांग ने हाल ही में वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ में धमाकेदार वापसी की है। इस बार वह किसी गाने से नहीं, बल्कि अपने इंटेंस और खौफनाक किरदार से सुर्खियां बटोर रहे हैं। प्रशांत तमांग ने ‘पाताल लोक सीजन 2’ में डैनियल लेचो का किरदार निभाया है। वह एक बॉडीगार्ड के रूप में नजर आते हैं। उनका किरदार बेहद रहस्यमयी और खतरनाक है, जो पर्दे के पीछे रहकर पूरी कहानी को कंट्रोल करता है। प्रशांत ने सीरीज में शानदार काम किया है। जयदीप अहलावत के साथ उनकी टक्कर व्यूअर्स को खुश कर रही थी।

प्रशांत तमांग 2007 में ‘इंडियन आइडल’ सीजन 3 के विजेता बने थे। वह पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और नेपाल मूल के पहले गायक थे, जिन्होंने यह खिताब जीता। इंडियन आइडल के दौरान उनकी सादगी, दमदार आवाज़ और विनम्र स्वभाव ने उन्हें जनता का चहेता बना दिया था। शो जीतने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम निकाले और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया। लेकिन धीरे-धीरे वह लाइमलाइट से गायब हो गए।

इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने कई म्यूजिक एल्बम निकाले, जिनमें से कुछ नेपाली और बंगाली भाषाओं में भी थे। इसके बाद उन्होंने कुछ नेपाली फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया, लेकिन बॉलीवुड और मेनस्ट्रीम हिंदी इंडस्ट्री में ज्यादा नजर नहीं आए। ‘पाताल लोक 2’ में उनकी कास्टिंग कई लोगों के लिए बड़ी सरप्राइज़ बनकर आई है।

सीरीज देखने के बाद जब फैंस को पता चला कि यह वही प्रशांत तमांग हैं, जिन्होंने इंडियन आइडल 2007 जीता था, तो सोशल मीडिया पर उनके बारे में चर्चाएं शुरू हो गईं। लोग कह रहे हैं कि ‘जिस प्रशांत की आवाज़ से हम इम्प्रेस हो गए थे, अब उसकी खतरनाक स्क्रीन प्रेजेंस देखकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं!’ प्रशांत तमांग का यह ट्रांसफॉर्मेशन इंडस्ट्री में एक नई चर्चा का विषय बन गया है। फैंस अब यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या वह आगे भी एक्टिंग जारी रखेंगे या एक बार फिर से म्यूजिक की दुनिया में वापसी करेंगे। क्या ‘पाताल लोक 2’ में उनका किरदार यादगार था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें