Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWar 2 Movie Villain Name Hrithik Roshan and Junior NTR Movie to Has this South Actor

'WAR-2' में हुई साउथ के इस सुपरस्टार की एंट्री! ऋतिक रोशन की फिल्म में क्या होगा रोल?

  • War 2 Movie Villain Name: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर का दूसरा पार्ट कब रिलीज होगा यह हर फैन जानना चाहता है। लेकिन उसके पहले कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब सभी को चाहिए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। तकरीबन 170 करोड़ रुपये की लागत में बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉबस्टर हिट रहा और तभी से फैंस इस फिल्म के सेकेंड पार्ट का इंतजार कर रहे थे। वॉर-2 में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपनी जगह काफी बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। तो ऐसे में इस बात पर लगातार बहस चल रही थी कि निगेटिव रोल में कौन सा एक्टर होगा।

क्या होगा 'वॉर-2' में ध्रुवा सरजा का रोल?

अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कन्नड़ फिल्मों की जान रहे एक्टर ध्रुवा सरजा को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। माना जा रहा है कि वह फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। खबर थी कि ध्रुवा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं लेकिन KD- The Devil फेम एक्टर की हिंदी सिनेमा में शुरुआत ऋतिक रोशन स्टारर मूवी से होगी यह शायद ही किसी ने सोचा था। पहला पार्ट जहां सिद्धार्थ आनंद ने बनाया था वहीं अब दूसरा पार्ट अयान मुखर्जी बना रहे हैं। हालांकि जहां तक बात ध्रुवा को फिल्म में कास्ट करने की है, तो अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

वॉर-2 में ऋतिक के अलावा और कौन होगा?

जानकारी के मुताबिक ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम, कियारा आडवाणी और शबी अलहूवालिया भी नजर आएंगे। जहां एक तरफ ध्रुवा के फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आने की खबर है तो वहीं कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि वह ऋतिक रोशन के भाई का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बता दें कि साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल का किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की रही थी और कहानी काफी दिलचस्प थी।

'फाइटर' से कनेक्ट होगा 'वॉर' का यूनिवर्स?

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म 'फाइटर' हिट रही। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और करण सिंह ग्रोवर अहम किरदार निभाते नजर आए थे और अनिल कपूर का भी फिल्म में खास रोल था। फिल्म की कहानी फाइटर जेट चलाने वाले कुछ पायलट्स के बारे में थी जिन्हें एक बहुत अहम मिशन दिया जाता है। कई लोगों ने कहा था कि फिल्म के कुछ किरदार 'वॉर' यूनिवर्स से कनेक्ट हो रहे हैं, लेकिन मेकर्स ने इस सवाल के जवाब में चुप्पी साधे रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें