विवेक ओबरॉय की गर्लफ्रेंड की 17 साल में कैंसर से हुई थी मौत, बोले- लोगों में दिखता था उसका चेहरा
- विवेक ओबरॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी का इमोशनल पहलू साझा किया है। उन्होंने अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड के बारे में बताया जिसकी मौत 17 साल की उम्र में कैंसर की वजह से हो गई थी।
विवेक ओबरॉय ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बारे में कई बार बात कर चुके हैं। अब एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड के बारे में बात की जिसकी मौत कैंसर की वजह से हुई थी। विवेक और उनकी गर्लफ्रेंड टीनेजर ही थे। विवेक ने बताया कि उन्होंने साथ बड़े होने का और शादी तक का सपना देखा था। उसकी मौत से विवेक ओबरॉय को तगड़ा झटका लगा था।
प्लान कर ली थी जिंदगी
विवेक ओबरॉय ने इस बार अपने बचपन के प्यार के बारे में बात की। MensXP से बातचीत में विवेक ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड की मौत 17 साल की उम्र में कैंसर से हो गई थी। विवेक बोले, 'अपनी जिंदगी की काफी शुरुआत में ही मैं जब 13 साल का था और वह 12 साल की थी, हम डेटिंग कर रहे थे। जब मैं 18 का था और वह 17 की तो हम रिलेशनशिप में आए। मैंने सोचा बस अब यही सबकुछ है। मैंने साथ में कॉलेज जाने, शादी करने और बच्चे पैदा करने का सपना देखा था। मैंने दिमाग में अपनी जिंदगी प्लान कर ली थी।'
दो महीने के अंदर हो गई मौत
विवेक आगे बताते हैं, 'मैं उसे कॉल करने की कोशिश करता रहा लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी। उसने पहले बताया था कि तबीयत ठीक नहीं है। मुझे लगा कि जुकाम होगा। जब मेरी बात उससे नहीं हो पाई तो मैंने उसके कजन को कॉल किया। उसने बताया कि वह हॉस्पिटल में है। मैं वहां पहुंचा। हम 5-6 साल से रिलेशनशिप में थे। मुझे पता चला कि वह अक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया के लास्ट स्टेज पर है। यह पूरी तरह से शॉक था। हमने सारी कोशिशें कीं लेकिन वह दो महीने में ही गुजर गई। मैं टूट गया था।'
लोगों में दिखती थी उसकी सूरत
विवेक बोले, 'मैं उसकी मौत से इतना प्रभावित हो गया था कि लंबे वक्त तक कई आते-जाते लोगों में वह मुझे दिखाई दे जाती थी। जबकि मैं उसके अंतिम संस्कार में गया था। मैं यह मान ही नहीं पा रहा था कि वह जा चुकी है। मैं कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ काम किया तो बहुत मदद मिली।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।