Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVivek Oberoi recalls his yuva accident says abhishek Bachchan took him to hospital cracked jokes

भयानक एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल ले गए थे अभिषेक बच्चन, विवेक ओबरॉय ने बताया कैसे दिया साथ

  • विवेक ओबरॉय ने उस वक्त को याद किया है जब अभिषेक बच्चन ने बुरे वक्त में उनकी मदद की थी। बताया कि एक्सीडेंट में वह हॉस्पिटल ले गए और दर्द के बीच उन्हें हंसाने की कोशिश की।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 10:19 AM
share Share
Follow Us on

विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म युवा को 20 साल हो चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं। मूवी की शूटिंग के दौरान अभिषेक का बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया था। इस मुश्किल वक्त में उनके साथ अभिषेक बच्चन थे। बता दें कि युवा साल 22 मई 2004 में रिलीज थी। उस वक्त ऐश्वर्या राय और विवेक ओबरॉय का ब्रेकअप हो चुका था। अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 में हुई थी।

साथ रहे अभिषेक बच्चन

टाइम्स नाउ से बातचीत में विवेक ओबरॉय बोले, 'एक हंसी-खुशी से गुजर रहा दिन दर्दनाक बन गया जब मोटरसाइकल एक्सीडेंट की वजह से मेरी टांग तीन जगह से टूटी। मुझे याद है मेरे बड़े भाई अजय और दोस्त अभिषेक मेरे पास थे, मुझे हॉस्पिटल लेकर गए, दर्द के उस वक्त मेरे साथ रहे जब टूटी हड्डियां मेरी स्किन को चीर रही थीं और हर जगह खून था।'

मणि रत्नम को हुआ हार्ट अटैक

विवेक बोले, 'अभी और बुरा होना बाकी था। मुझे पता चला कि मेरा एक्सीडेंट देखने के बाद मणि अन्ना को हार्ट अटैक हो गया। हम दोनों जब अस्पताल में ठीक हो रहे ते तब अजय और अभिषेक मेरे साथ थे, जोक्स सुनाकर मेरा मन बहला रहे थे। कई दिक्कतों के बाद, 4 महीने बाद सेट पर रीयूनियन हुआ। सारी यूनिट ने मेरा उत्साह बढ़ाया। फना और अंजाना अंजानी गाने के वक्त मैं लंगड़ा रहा था। कभी-कभी हैरानी होती है कि हमने ये सब कैसे कर लिया।'

2003 में हुआ था ऐश्वर्या से ब्रेकअप

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय और विवेक ओबरॉय रिलेशनशिप में आए थे। साल 2000 में उनके डेटिंग के किस्से सुर्खियों में थे। साल 2003 में विवेक का ब्रेकअप हो गया। ऐश्वर्या से अलग होने के कई साल बाद विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी की है। विवेक और प्रियंका अब दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें