Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVishal Punjabi Shocking Reveal Shah Rukh Khan Priyanka Chopra film shelved says may be because of his religion

शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बनाने वाले थे विशाल, लेकिन कर दिए गए डिपोर्ट; बोले- उनके धर्म की वजह से…

  • विशाल पंजाबी ने हाल ही में बताया कि वो शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक बड़ी फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन बाद में वो फिल्म नहीं बन पाई।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

वेडिंग फिल्मर के नाम से मशहूर विशाल पंजाबी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि मैं 17 साल पहले शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक फिल्म बनाने वाला था, लेकिन बन नहीं पाई। विशाल ने कहा कि मैं फिल्म इसलिए नहीं बना पाया क्योंकि मुझे भारत से डिपोर्ट कर दिया गया था। दरअसल, विशाल टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और फिल्म पर काम कर रहे थे। हालांकि, विशाल पंजाबी का मानना है कि उनके साथ ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि वह शाहरुख खान के साथ काम कर रहे थे। विशाल पंजाबी ने पॉडकास्ट में कहा, "शाहरुख ने प्रयास भी किया वापस लाने का लेकिन उलटे वह सरकार की जांच के दायरे में आ गए। मुझे लगता है उनके धर्म की वजह से ऐसा था।"

विशाल ने लिख ली थी फिल्म की स्क्रिप्ट

ब्राउन गेम स्ट्रॉन्ग यूट्यूब चैनल से बातचीत में विशाल पंजाबी ने बताया, "साल 2007 में मैं एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले था। मैनें जोया अख्तर के साथ मिलकर स्क्रिप्ट भी लिख ली थी। आज वह बड़ी डायरेक्टर हैं, लेकिन उस वक्त अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं।प्रियंका चोपड़ा ने मेरी फिल्म के लिए हां कर दिया था, शाहरुख खान भी तैयार हो गए थे। मैं, रीमा और जोया फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे।"

टूरिस्ट वीजा पर आए थे विशाल पंजाबी

विशाल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उन्हें भारत से डिपोर्ट कर दिया गया था क्योंकि उनके पास ओसीआई (ओरवसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) नहींं था। उनके पास टूरिस्ट वीजा था और टूरिस्ट वीजा पर काम करने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा, "मैं मूर्ख था, जो ये सोचा कि ये भारत है और सब जुगाड़ हो जाएगा।" विदेश में बसे भारतीय मूल के जिन लोगों के पास ओसीआई कार्ड होता है वे भारत में अनिश्चित काल तक रहने के अलावा काम कर सकते हैं। साथ ही उन्हें देश में जमीन खरीदने और दूसरे तरह के निवेश करने की भी अनुमति है।

शाहरुख खान को लेकर क्या कहा?

विशाल ने कहा, "मैं भारत से डिपोर्ट कर दिया गया और इस बारे में कोई कुछ नहीं कर सकता था। ये बात कि मैं शाहरुख खान के साथ काम कर रहा था, मेरा केस और कमजोर हो गया क्योंकि सबकी नजरें उनपर थीं। किसी वजह से सरकारें उनके साथ बहुत दयालु नहीं थीं। मुझे लगता है उनके धर्म की वजह से ऐसा था। ये उनके लिए भी दिल तोड़ने वाला था क्योंकि मैं उनके कई बड़े प्रॉजेक्ट्स का इनचार्ज था। मुझे वपास लाने के लिए शाहरुख ने हर संभव प्रायस …मैं बहुत बुरे वक्त से गुजरा, लेकिन उन्होंने मुझे वापस लाने के लिए अथक प्रयास किए।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें