Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvikrant massey touches wives feet on karwachauth people calls him true sanatani

विक्रांत मैसी ने पत्नी के साथ ऐसे मनाया करवाचौथ, लोग बोले- तीसरी फोटो बताती कि आप कैसे आदमी हैं

  • विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने करवाचौथ पर लोगों के सामने एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिसकी तारीफ हो रही है। दोनों ने एक-दूसरे के पैर छूए और व्रत पूरा किया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on

विक्रांत मैसी का करवाचौथ पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें तीसरी फोटो की काफी तारीफ हो रही है। तस्वीर में विक्रांत अपनी पत्नी के पैर छू रहे हैं। लोग कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि विक्रांत सच्चे सनातनी हैं। उन्हें लोग सबसे अलग भी बोल रहे हैं।

विक्रांत ने पोस्ट की 4 तस्वीरें

करवाचौथ पर कई सिलेब्स के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। विक्रांत मैसी ने पोस्ट थोड़ा लेट किया लेकिन इसकी तारीफ हो रही है। विक्रांत ने पत्नी शीतल ठाकुर के साथ करवाचौथ की 4 तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में शीतल छन्नी से विक्रांत का चेहरा देख रही हैं। दूसरी में वह उनके पैर छू रही हैं। तीसरी फोटो में विक्रांत शीतल के पैर छू रहे हैं। चौथी फोटो में वह उन्हें पानी पिला रहे हैं।

लोग बोले सनातनी

विक्रांत की तस्वीर पर काफी सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, मैं अपने फेमनिस्ट गुस्से के साथ तैयारी थी तब तक तीसरी तस्वीर दिख गई जो बहुत सुंदर है। एक ने लिखा है, तीसरे फोटो में आपने जो किया है वही बात हमारे सनातन धर्म में कही है कि एक स्त्री ही देवी स्वरूप है उसका भी आदर करो। एक ने लिखा है, पहली बार सच्चे सनातनी को देखा है। एक ने लिखा है, तीसरी तस्वीर बताती है कि आप किस तरह के इंसान हैं। इसीलिए सबसे अलग हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें