Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVikrant Massey Struggle Story Of Father Make Amitabh Bachchan Emotional In Kbc

जब पिता के कंधे झुके हुए दिखाई दिए... विक्रांत मैसी ने सुनाई ऐसी स्टोरी, बिग बी भी हुए इमोशनल

विक्रांत मैस्सी ने फिल्मों में काफी स्ट्रगल किया है। हालांकि सारे स्ट्रगल के बाद आज उन्होंने इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल कर लिया है। फैंस उनके काम को काफी पसंद भी करते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 10:54 PM
share Share

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचे। यहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने अपने पिता की एक इमोशनल कर देने वाली स्टोरी सुनाई। इसमें उन्होंने उस घटना के बारे में बताया जब उनके पिता ने उनसे दिल खोलकर बात की थी और उनकी बात सुनकर बिग बी इमोशनल हो गए।

विक्रांत की इमोशनल स्टोरी

केबीसी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें विक्रांत मैसी ने बताया कि वह पिछले 20-21 सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जब 17 की उम्र हुई तब पिता जी के कंधे झुके हुए दिखे और ऐसा लगा कि जिम्मेदारी लेनी होगी। हम लोग वन बीएचके में रहते थे। पिता जी ने कहा कि चलो नीचे वॉक पर चलते हैं। जब हम दोनों नीचे गए तो दिल खोलकर बात हुई। मेरे दिल में फीलिंग आ गई थी कि रोल रिवर्सल का टाइम आ गया है।'

12वीं फेल को लेकर बोले

विक्रांत की इस इमोशनल स्टोरी के सामने बिग बी भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुक सके। उन्होंने तालियां बजाते हुए कहा कि वाह, बहुत खूब। विक्रांत के साथ केबीसी के सेट पर आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा भी पहुंचे थे। उनके जीवन पर आधारित फिल्म 12वीं पास पिछले साल रिलीज हुई थी। इसमें भी विक्रांत ने काम किया था। केबीसी के सेट पर एक्टर ने मनोज शर्मा का भी नाम लिया। अपने और पिता के रिलेशन की इमोशनल स्टोरी सुनाने के बाद एक्टर ने आगे कहा कि मनोज और उनके पिता का भी जो रिश्ता था, उससे लगा कि हमें यह कहानी कहनी पड़ेगी और मैं ही इसे कहूंगा।

पत्नी के पैर छूने पर हुए थे ट्रोल

हाल ही में करवा चौथ के मौके पर एक्टर ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के पैर छूते हुए नजर आ रहे थे। इन फोटोज के बाद एक्टर चर्चाओं में आ गए थे और कई लोगों ने पत्नी के पैर छूने को लेकर उनपर निशाना साधा था। हालांकि, बाद में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था कि वह मेरे घर की लक्ष्मी हैं और मुझे लक्ष्मी का पैर छूना गलत नहीं लगता है।

बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 2002 में हुए गोधरा ट्रेन घटना पर आधारित है। इसमें एक्टर ने ऐसे पत्रकार की भूमिका निभाई है, जोकि गोधरा घटना की सच्चाई की जांच करता है। फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें