Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVikrant Massey starrer film 12th fail to be release in China, actor will go the country for promotion

विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल चाइना की 20 हज़ार स्क्रीन पर होगी रिलीज़, प्रमोशन के लिए दूसरे देश जायेंगे एक्टर

  • 12th फेल से देश में कमाल करने के बाद अब चाइना में फिल्म रिलीज़ करने जा रहे हैं विक्रांत मैसी, 20 हज़ार स्क्रीन पर दिखाई जाएगी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की कहानी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 01:52 PM
share Share

विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी विक्रांत मैसी स्टारर 12th फेल अब चाइना में भी दिखाई जाएगी। आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी को देश की ऑडियंस ने इतना पसंद किया था कि थिएटर के बाद OTT प्लेटफार्म पर प्रीमियर हुई इस फिल्म को सबसे ज्यादा बार देखा गया था। फिल्म इंडस्ट्री से करीना कपूर, कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे एक्टर्स ने भी खूब सराहा था। अब ये फिल्म चाइना में दिखाई जाएगी जो देश और फिल्म से जुड़े कलाकारों के लिए बड़ी खबर है।

चाइना पहुंची विक्रांत मैसी की 12th फेल

इस बारे में फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी ने बताया कि फिल्म को प्रोमोट करने वो जल्द चाइना के लिए निकलेंगे। इस बड़ी उपलब्धि के लिए वो बहुत खुश और एक्साइटेड हैं। एक्टर ने ये भी बताया कि टीम पिछले कुछ महीनों से फिल्म को को चाइना में रिलीज़ करने पर काम कर रही थी। 12th फेल चाइना की 20 हज़ार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ की जाएगी। वैसे विक्रांत से पहले आमिर खान अपनी फिल्म दंगल और 3 इडियट्स को प्रोमोट करने चाइना गए थे। एक्टर की फिल्मों ने दूसरे देश में शानदार बिज़नस किया था। अब 12th फेल को चाइना की ऑडियंस से कैसा रिएक्शन मिलता है ये देखने का इंतजार हो रहा है।

vikrant massey

रिलीज़ के बाद हुआ धमाका

विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर फिल्म 12th फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। 27 अक्टूबर 2023 को थिएटर में रिलीज़ हुई इस फिल्म से मेकर्स को इतनी ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। लेकिन जब फिल्म थिएटर में रिलीज़ हुई तो ऑडियंस के रिएक्शन ने सभी को हैरान कर दिया। बाद में OTT पर फिल्म को खूब तारीफें मिलीं। अब ये फिल्म चाइना की मार्किट में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें