Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvikrant massey post confuses people diya mirza comments it is good to take break here are 2 upcoming movies

रिटायरमेंट, ब्रेक या मार्केटिंग…विक्रांत मैसी के पोस्ट पर लोग कन्फ्यूज, ये होंगी आखिरी 2 फिल्में

  • विक्रांत मैसी ने एक ऐसा पोस्ट किया है जो कई लोगों को फिल्मों से ब्रेक या रिटायरमेंट का हिंट दे रहा है। इस पर कई सिलेब्स के कमेंट दिख रहे हैं। दीया मिर्जा ने लिखा है कि ब्रेक लेना ठीक है। वहीं उनकी कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट भी समझ रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

विक्रांत मैसी के रीसेंट पोस्ट ने उनके फैन्स के साथ इंडस्ट्री के लोगों को भी झटका दिया है। उनके पोस्ट पर कई सिलेब्स के मैसेज दिख रहे हैं। इस बीच कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि विक्रांत अगली फिल्म के लिए लोगों की उत्सुकता जगाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पोस्ट में विक्रांत ने दो मूवीज का भी जिक्र किया है। इनकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। वहीं एक और फिल्म जीरो से रीस्टार्ट इसी महीने यानी दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली है।

लोग हो रहे कन्फ्यूज

विक्रांत मैसी ने देर रात एक ऐसा पोस्ट किया जिसने हर किसी को चौंका दिया। यह किसी फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं बल्कि उनके फिल्मों से संन्यास जैसा लग रहा है। विक्रांत ने कुछ भी साफ-साफ नहीं लिखा है तो इस पर कई तरह के कयास लग रहे हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि वह किसी नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ को लग रहा है कि वह फिल्मों से ब्रेक लेंगे। इस बीच कई ये भी मान रहे हैं कि विक्रांत मैसी फिल्मों से रिटायरमेंट ले रहे हैं।

देखें दीया मिर्जा ने क्या लिखा

विक्रांत के पोस्ट पर दीया मिर्जा ने लिखा है, ब्रेक्स लेना बेस्ट है। ब्रेक वाली जिंदगी में तुम और भी अमेजिंग फील करोगे। ईशा गुप्ता ने हार्ट इमोजी बनाए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा है, काफी हद तक ये अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मार्केटिंग का तरीका लग रहा है ताकि लोग उत्सुक होकर थिएटर में फिल्म देखें। इस पर एक ने जवाब दिया है, इस बात पर मुझे डाउट है। वह बहुत साफ बोलने वाले एक्टर रहे हैं। उन्हें अडिशनल लाइमलाइट पसंद नहीं है। एक ने लिखा है, शायद वह किसी रोल की तैयारी में हैं जिसका खुलासा नहीं करना चाहते। कुछ लोग लिख रहे हैं फिल्म द साबरमती रिपोर्ट न चलने और धमकियां मिलने पर फिल्में छोड़ रहे हैं।

इन फिल्मों का इंतजार

विक्रांत की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 13 दिसंबर को 12वीं फेल का प्रीक्वल जीरो से रीस्टार्ट रिलीज होगा। ये एक डॉक्यूमेंट्री बताई जा रही है। आंखों की गुस्ताखियां और यार जिगरी अंडर प्रोडक्शन हैं।

ये भी पढ़ें:विक्रांत मैसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'अब समय आ गया...'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें