Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVikrant Massey Got Sri Sri Ravi Shankar Role in Upcoming Thriller Movie

विक्रांत मैसी को मिला श्री श्री रविशंकर का रोल! जानें क्या होगी गुरुदेव पर बन रही फिल्म की कहानी

  • विक्रांत मैसी ने पिछले कुछ वक्त में कई गजब की फिल्में दी हैं। इन फिल्मों ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है बल्कि क्रिटिक्स ने भी इनकी जमकर सराहना की है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने 'हसीन दिलरुबा', '12वीं फेल' और 'सेक्टर 36' जैसी फिल्मों के जरिए अपने करियर को जबरदस्त बूस्ट दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'यार जिगरी' और 'द साबरमती एक्सप्रेस' जैसी फिल्में शुमार हैं। विक्रांत ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब फैंस हमेशा उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड रहते हैं। अब खबर है कि एक्टर की बातचीत चर्चित आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर की जिंदगी से प्रेरित एक इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म को लेकर चल रही है।

विक्रांत मैसी को मिला रविशंकर का रोल

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने इस खबर की पुष्टि की है और कहा है कि इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने के लिए विक्रांत एक आइडल एक्टर रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "विक्रांत मैसी आज के वक्त में कुछ सबसे ऑलराउंडर एक्टर्स में से एक हैं। मेकर्स को लगा कि वह मुख्य भूमिका निभाने के लिए परफेक्ट रहेंगे। विक्रांत मैसी भी इस किरदार के लिए काफी एक्साइटेड दिखे। उन्होंने इस रोल के लिए मेकर्स का आभार प्रकट किया और अब बातचीत लास्ट फेज में है।"

क्या होगी रविशंकर की फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी श्री श्री रविशंकर की असाधारण जिंदगी पर आधारित है। फिल्म इंग्लिश और स्पैनिश में बनाई जाएगी और इसे ग्लोबल ऑडियंस के लिए तैयार किया जा रहा है। इसे कई भारतीय भाषाओं में डब किया जाएगा और कहानी का फोकस इस बात पर रहेगा कि कैसे भारतीय प्राचीन ज्ञान और योग्यता की मदद से दुनिया के सबसे बड़े आंतरिक विवाद को रवि शंकर ने सुलझाया। बाकी की स्टार कास्ट के बारे में जानकारी अभी तक रिवील नहीं की गई है लेकिन खबर है कि इसमें ऑस्कर अवॉर्ड विनर कुछ एक्टर्स को हायर किया जाएगा।

कौन लिखेगा कहानी कौन होगा फिल्म प्रोड्यूसर

फिल्म का प्रोडक्शन स्टार फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन करेंगे। जानकारी के मुताबिक इसकी कहानी दिग्गज एडवर्टाइजिंग डायरेक्टर और राइटर मोन्टो बस्सी ने लिखी है और कई इंटरनेशनल स्क्रिप्ट राइटर्स उनकी मदद करेंगे। उन्होंने तकरीबन चार साल तक इस कहानी पर रिसर्च की है और दिलचस्प बात यह है कि एक्टर विक्रांत मैसी अभी कुछ वक्त पहले ही श्री श्री रविशंकर से मिले थे। फिल्म अहिंसा और प्रेम की भावना का प्रचार करते हुए गुरुदेव की वन वर्ल्ड वन फैमिली वाले कॉन्सेप्ट पर बात करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें