मेरा मुस्लिम भाई लक्ष्मीजी की पूजा करता है और क्रिश्चन पिता… सेक्युलर होने पर बोले विक्रांत मैसी
- विक्रांत मैसी खुद को सेक्युलर मानते हैं और उनका कहना है कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण उनके घर पर देखने को मिलता है। उनकी मां सिख, पिता क्रिश्चन, बीवी हिंदू और भाई मुस्लिम है।
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पर काफी डिबेट हो रहा है। कई लोग बोल रहे हैं कि कभी खुद को सेक्युलर बोलने वाले विक्रांत मैसी भी भाजपा सरकार को खुश करने की कोशिश में हैं। वह प्रोपागैंडा फिल्म में काम कर रहे हैं। अब एक इंटरव्यू में विक्रांत ने इन सवालों का जवाब दिया है। बताया है कि कैसे उनके परिवार में अनेकता में एकता दिखती है।
मिलजुलकर रहना है सेक्युलरिजम
शुभंकर मिश्रा ने अपने पॉडकास्ट में विक्रांत को बताया कि ट्विटर यूजर ने लिखा कि है कि विक्रांत सेक्युलर से कट्टर हिंदू कैसे बन गए। बताया कि लोग लिख रहे हैं कि विक्रांत सेकुलर हुआ करते थे। आजकल के फिल्ममेकर खुश कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि एक इमेज सुधारने की कोशिश की गई है। इन सब पर विक्रांत बोले, क्या देखकर लग रहा है कि मैं सेक्युलर नहीं हूं। एक सेक्युलर इंसान ही है जो बिना जाति, बिना धर्म आपके पक्ष में भी बात कर सकता है। मैं आज भी सेक्युलर और लिबरल हूं। मेरी नजर में मिल-जुलकर रहना सेक्युलर है। एक-दूसरे के कल्चर का सम्मान करना, अपने कल्चर पर प्राउड करना। दूसरे को नीचा न दिखाना। दूसरे को नीचा दिखाने के लिए अपनेआप को ऊंचा भी नहीं दिखाना चाहिए।
भाई करता है लक्ष्मी पूजा
विक्रांत आगे बोलते हैं. मेरे घर के बारे में आप जानते हैं। यह बात भी वायरल हुई थी कि मेरे पेरेंट्स की इंटरकास्ट (मां सिख, पिता क्रिश्चन) मैरिज हुई है। मेरा भाई कन्वर्ट हो गया है। मेरी वाइफ हिंदू ठाकुर है। मेरे बेटे का नाम वरदान है। इससे ज्यादा सेक्युलर क्या होगा। विक्रांत ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि पिता क्रिश्चन हैं लेकिन छह बार वैष्णो देवी जा चुके हैं। उनके भाई कन्वर्टेड मुस्लिम हैं लेकिन वह लक्ष्मीजी की पूजा करते हैं। साथ में दीवाली मनाते हैं। जब उसके घर में दीवाली होती है तो सारे लोग बिरयानी खाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।