रोहित शर्मा के लिए विद्या बालन ने किया ट्वीट, लोगों ने किया ट्रोल
- रोहित शर्मा ने सिडनी मैच में खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। इस फैसले के बाद से रोहित लगातार चर्चा में हैं। वहीं, बॉलीवुड सितारे भी रोहित शर्मा के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेले। उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। रोहित के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक के बाद एक कई सवाल करने लगे। लोगों को लगा कि रोहित रिटायरमेंट लेने वाले हैं। हालांकि, रोहित ने साफ किया कि वो रियारमेंट नहीं ले रहे हैं। रोहित के सिडनी मैच में नहीं खेलने पर बॉलीवुड सिलेब्स ने भी रिएक्शन दिया। रिएक्शन देनेवालों में विद्या बालन का भी नाम शामिल है। विद्या ने जब ट्वीट किया तो बुरी तरह ट्रोल हो गईं।
विद्या बालन ने क्या किया ट्वीट?
विद्या बालन ने ट्वीट किया- "रोहित शर्मा, क्या सुपरस्टार हैं!! थोड़ा रुक कर ब्रेक लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है… आपको और ताकत मिले… सम्मान!!" विद्या ने ये ट्वीट रोहित शर्मा के सपोर्ट में किया था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को विद्या बालन का ये ट्वीट पसंद नहीं आया और विद्या बालन की ट्रोलिंग होने लगी।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
विद्या के ट्वीट पर एक एक्स यूजर ने लिखा- ये क्या हो रहा है? जो लोग क्रिकेट के बारे में नहीं जानते हैं वो भी अब ट्विट कर रहे हैं। एक दूसरे यूजर ने विद्या बालन से पूछा कि मैम एक ओवर में कितने बॉल होते हैं। एक यूजर ने लिखा मैडम को रीच चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मैम ये बताइए टेस्ट मैच में रोहित शर्मा किस कलर की ड्रेस पहनता है? कुछ लोग ने कमेंट में विद्या बालन को रोहित शर्मा का पीआर बताया।
विद्या बालन के अलावा वरुण धवन और फराहन अख्तर जैसे एक्टर्स ने भी रोहित शर्मा के सपोर्ट में ट्वीट किया। फराहन अख्तर ने भी रोहित शर्मा को सुपरस्टार बताया। उन्होंने लिखा कि आपको बता है कि आप क्या कर रहे हैं। मुझे पता है कि आप निगेटिविटी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे, लेकिन मैं आपको थैंक्यू बोलना चाहता हूं क्योंकि दुनिया को आपने दिखाया कि टीम से पहले आप खुदको नहीं रखते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।