Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVidya Balan Says She Never Donates For Building Religious Structures Says We Did Not Have Religious Identity Before

धार्मिक जगहों के लिए दान नहीं देती हैं एक्ट्रेस विद्या बालन, बोलीं- पहले नहीं थी देश की कोई धार्मिक पहचान, लेकिन अब...

विद्या बालन उन सेलेब्स में से एक हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। अब विद्या ने हाल ही में धर्म को लेकर बात की

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

विद्या बालन ने हाल ही में कहा है कि जब भी धर्म की बात आती है तो भारत में अब लोगों के अलग-अलग ओपीनियन होते हैं। लोग ऐसी चीज करने की खोज कर रहे हैं, जोकि उन्हें 'पहचान' दिलाने का अहसास करवाए। एक्ट्रेस का कहना है कि पहले देश की कोई भी धार्मिक पहचान नहीं होती थी, लेकिन अब आज हालात बदल गए हैं।

'अनफिल्टर्ड बाय समदीश' यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में विद्या बालन से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है धर्म के बारे में अब देश में ज्यादा ध्रुवीकृत हो गया है? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ''हां, मुझे लगता है कि हम लोग निश्चित रूप से ज्यादा पोलराइज्ड (ध्रवीकृत) हो गए हैं। बतौर देश, हमारी पहले कोई भी रिलिजियस आइडेंटिटी नहीं थी, लेकिन अब पता नहीं क्यों... यह सिर्फ पॉलिटिक्स में नहीं है, यह सोशल मीडिया में भी है, क्योंकि हम लोग दुनिया में खो गए हैं और अपनी पहचान की तलाश कर रहे हैं, जो कि हमारे पास है नहीं।

धार्मिक बिल्डिंग के लिए नहीं देतीं पैसे

विद्या ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी धार्मिक स्ट्रक्चर के निर्माण के लिए कभी पैसे डोनेट नहीं किए हैं। इसकी बजाय वह हेल्थकेयर, सैनिटेशन और एजुकेशन के लिए पैसे फंड करती हैं जबकि वह काफी स्पिरिचुअल हैं और हर रोज पूजा करती हैं।

जब उनसे पूछा गया कि वह किन क्षेत्रों में काम करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा। अगर आप अस्पताल बना रहे हैं, स्कूल या टॉयलेट तो मैं खुशी-खुशी डोनेट करूंगी, लेकिन किसी धआर्मिक इंस्टीट्यूशन के लिए नहीं।

पॉलिटिक्स से दूर रहती हैं विद्या

विद्या ने इस दौरान यह भी कहा कि वह पॉलिटिक्स पर कमेंट नहीं करेंगी क्योंकि किसी भी कमेंट से कोई नाराज हो जाता है और फिर आपको बायकॉट किया जाता है। वह बोलीं, पॉलिटिक्स से बहुत डर लगता है फिर हमको बैन-वैन कर देंगे तो। ऐसा मेरे साथ नहीं हुआ है, लेकिन अब एक्टर्स पॉलिटिक्स पर नहीं बोलते हैं क्योंकि आपको नहीं पता कब कौन नाराज हो जाए। खासकर फिल्म की रिलीज के दौरान। एक फिल्म में 200 लोगों की मेहनत होती है तो इसलिए मैं पॉलिटिक्स से दूर रहती हूं।

विद्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है दो और दो प्यार। यह फिल्म एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी है जिसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब वह भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं जिसमें वह कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के साथ नजर आने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें