Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVidya Balan Reveals Why She Lives In Rented House With Husband Siddharth Roy Kapur

पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ किराए के घर पर रह रही हैं विद्या बालन, बताई इसकी वजह

विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मुंबई पर रेंट पर रहती हैं। विद्या ने अब हाल ही में इसके पीछे की वजह बताई है कि आखिर क्यों वह रेंट पर रही हैं अब तक।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

विद्या बालन को इंडस्ट्री में काफी साल हो गए हैं। वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ उनकी शादी को भी कई साल हो गए हैं, लेकिन अब तक वह किराए के घर में रहती हैं। अब विद्या ने बताया कि वह अपना ड्रीम घर लेना चाहती हैं। विद्या ने बताया कि आखिर क्यों अपने खुद के रिजर्वेशन्स के बाद भी वह किराए के घर में रहती हैं। विद्या का कहना है कि परफेक्ट घर देखना सब किस्मत पर होता है।

पहले मां के साथ ढूंढा घर

विद्या ने कहा कि घर वही लेना है जिसमें आप चलो और आपको लगे कि यह आपका है। घर ढूंढने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में विद्या ने बताया जब 15 साल पहले मां के साथ घर ढूंढ रही थीं वह ऐसी जगह पर घर चाहती थीं जो बांद्रा या जुहू के पास हो।

विद्या ने आगे कहा कि सर्च के दौरान उन्हें एक परफेक्ट घर मिला था, लेकिन वो बजट से बाहर था। हालांकि उनकी मां ने ईएमआई मैनेज करने को कहा था। वहीं सिद्धार्थ से शादी के बाद भी विद्या ने उनके साथ घर ढूंढना शुरू किया था। दोनों ने 25 घर देखे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया। आखिर में एक ऐसा घर दोनों को पसंद आया, लेकिन वो किराये का था - कुछ ऐसा जिसमें विद्या कम्फर्टेबल नहीं थीं। मैं हमेशा कहती थी कि मुझे रेंट के घर पर नहीं रहना है।

पति के साथ क्यों रहती हैं रेंट में

अब अपना परफेक्ट घर देखने के स्ट्रगल के बाद गोनों फिर उसी प्रॉपर्टी पर गए रेंट पर लेने के लिए। इसके पीछे की वजह बताते हुए विद्या ने कहा कि ऐसा स्पेस कम मिलता है जिसमें गार्डन हो और उसमें सी व्यू भी है। उन्होंने मजाक में कहा कि यह अरेंजमेंट उनके लिए खास है क्योंकि उनका मकान मालिक सौदे से 'मोटा चेक कमा कर खुश है।

प्रोफेशनल लाइफ

विद्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट दो और दो प्यार में नजर आई थीं। यह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर फिल्म बनी थी। अब वह भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं। एक बार फिर वह मंजुलिका बनकर वापस आ रही हैं और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और डिमरी भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें