Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVidya Balan Reveals Kartik Aaryan Relationship Status Says He Has Opens All Doors Now

विद्या ने बताया क्या है कार्तिक आर्यन का रिलेशनशिप स्टेटस, कहा- इन्होंने सारे दरवाजे खोल दिए हैं

विद्या बालन और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले पार्ट में जहां अक्षय कुमार, विद्या लीड रोल में थे। वहीं दूसरे पार्ट में कार्तिक, तब्बू और कियारा आडवाणी। अब विद्या और कार्तिक साथ में दिखेंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज के लिए तैयार है। दोनों पहली बार साथ में एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। अब यह तो सब जानते हैं कि कार्तिक की फीमेल फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है और वे उन पर दिल तक हारती हैं। वहीं कई एक्ट्रेसेस के साथ भी कार्तिक का रिलेशनशिप रह चुका है। लेकिन फैंस अब जानना चाहते हैं कि कार्तिक का रिलेशनशिप स्टेटस अब क्या है तो वहीं विद्या ने हाल ही में एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर एक हिंट दिया।

कार्तिक को लेकर क्या बोलीं विद्या

दरअसल, हाल ही में एक मीडिया इवेंट में एक फीमेल फैन ने कार्तिक को एक कविता डेडिकेट कर अपने दिल की बात कही। इस पर विद्या बोलती हैं, जो लोग ये कहते हैं कि उन्हें अटेंशन पसंद नहीं वो झूठ बोलते हैं। विद्या आगे हंसते हुए कहती हैं कि जब लोग ऐसा कहते हैं, खासकर एक्टर्स, मेल एक्टर्स और कार्तिक आर्यन तो ये झूठ है। नो चांस...ये तो बहुत एंजॉय करते हैं।

कार्तिक ने खोले दिल के सारे दरवाजे

कार्तिक वहीं कहते हैं कि लेकिन मैंने कब कहा कि मुझे अटेंशन पसंद नहीं है। मुझे पसंद है, चाहे मेल अटेंशन हो या फीमेल अटेंशन। विद्या आगे कहती हैं कि तो सही बात है, इन्होंने अब सारे दरवाजे खोल दिए हैं। वहीं अगर इन्हें कोई सलाह देनी है तो मैं कहूंगी कि किसी एक को लाइफ में लाओ।

कार्तिक के साथ कैमिस्ट्री

विद्या ने वहीं कार्तिक के साथ अपनी ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री को लेकर कहा कि हमें साथ में बहुत मजा आया। एक्ट्रेस ने कार्तिक के सेंस ऑफ ह्यूमर की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि दोनों की दोस्ती फिल्म के शुरू होने से पहले हो गई थी।

भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में कार्तिक, विद्या के अलावा माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव भी हैं। फिल्म का उसी दिन रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से क्लैश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें