Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVidya Balan Reveal She Was Cheated By Her First Boyfriend Says Crushed Me That Day

जब विद्या बालन के पहले बॉयफ्रेंड ने दे दिया था उन्हें धोखा, एक्ट्रेस बोलीं- उस दिन टूट गई थी, लेकिन फिर...

विद्या बालन का कहना है कि वह लाइफ में कुछ लड़कों को डेट कर चुकी हैं। हालांकि जो उनका पहला ब्रेकअप है उसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 April 2024 07:21 AM
share Share
Follow Us on

विद्या बालन जल्द ही फिल्म दो और दो प्यार में नजर आने वाली हैं जिसमे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताया है। विद्या इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच विद्या अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना डेटिंग एक्सपीरियंस भी शेयर किया है और बताया कि कैसे जिन इंसान को उन्होंने सबसे पहले डेट रिया था उसने एक्ट्रेस को धोखा दिया था।

विद्या को मिला धोखा

विद्या ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 'मुझे धोखा मिला था। जिस लड़के को मैंने सबसे पहले डेट किया थाॉ, उसने मुझे धोखा दिया और वह बहुत खराब था। मुझे याद है हमारा ब्रेकअप हुआ और मैं उसके कॉलेज में गई वैलेंटाइन्स डे पर और उसने कहा कि वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने वाला है और उसके साथ ही डेट पर जाएगा। उसने उस दिन मेरा दिल तोड़ दिया था, लेकिन मैंने फिर उससे बेहतर ही लाइफ में पाया।'

डेटिंग एक्सपीरियंस

विद्या ने यह भी बताया कि वह कभी सीरियल डेटर नहीं रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कभी सीरियल डेटर नहीं रही हूं। मैंने कुछ को डेट किया, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरा पहला लंबा रिलेशनशिप जिसके साथ रहा उससे मैंने शादी की।'

दो और दो प्यार फिल्म

विद्या की फिल्म दो और दो प्यार की बात करें तो इसमे एक्ट्रेस के अलावा इलियाना डीक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को शीर्षा गुहा ठाकुरता ने डायरेक्ट किया है जिनकी यह बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है। दो और दो प्यार 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें