Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvidya balan expresses views on porn films talks about enjoying physical intimacy says love money

क्या विद्या बालन देखती हैं पॉर्न, सेक्स से जुड़े सवाल पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

विद्या बालन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पॉर्न और सेक्स को लेकर अपने विचार सामने रखे। इसी के साथ विद्या बालन ने कहा कि उन्हें पैसों से बहुत प्यार है। आइए जानते हैं पॉर्न और सेक्स को लेकर क्या बोलीं विद्या बालन।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है। ऐसे में फिल्म में लीड रोल में नजर आईं विद्या बालन एक के बाद एक कई इंटरव्यू दे रही हैं। हाल ही में विद्या बालन ने एक इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने पॉर्न फिल्मों और सेक्स को लेकर अपने विचार साझा किए।

विद्या बालन देखती हैं पॉर्न?

विद्या बालन ने समदीश भाटिया के चैनल 'अनफ़िल्टर्ड बाई समदीश' में पॉर्न फिल्मों पर हुए सवाल को लेकर अपने विचार बताए। समदीश ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि क्या वो पॉर्न देखती हैं? इसके जवाब में विद्या बालन ने कहा कि वो पॉर्न नहीं देखती हैं। उन्होंने कहा, "सच बोलों तो मैनें कभी भी पॉर्न के आइडिया को पसंद नहीं किया है क्योंकि मैं दो लोगों को कभी करते नहीं देखना चाहती।"

उन्होंने कहा कि अगर किसी फिल्म में सेक्स सीन है और उसे अच्छी तरह से शूट किया है, उसके पीछे एक अच्छी कहानी है तो मुझे देखने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैनें कभी भी सही से पॉर्न नहीं देखी है, बस एक आद सीन देखे हैं और उन्हें देखकर मुझे लगा कि महिलाओं को बस एक बॉडी के रूप में दिखाया जा रहा है। पॉर्न में कोई स्टोरी नहीं होती, बस सेक्स होता है। उन्होंने कहा कि पॉर्न देखकर मैं कभी टर्न ऑन नहीं हो सकती। इसलिए मैं पॉर्न देखना पसंद नहीं करती।

सेक्स के सवाल पर दिया ये जवाब

इसके बाद समदीश ने विद्या बालन से पूछा कि जैसे आपकी बॉडी के साथ आपकी रिलेशनशिप बदली है, क्या सेक्स के साथ आपकी रिलेशनशिप बदली है? इसके जवाब में विद्या बालन ने कहा कि मैनें सेक्स को हमेशा ही एंजॉय किया है। मैनें हमेशा अपनी पसंद को एक्सप्लोर किया है। इसी के बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं हमेशा वहां अपनी अवाज उठाती हूं, जहां मैटर करता है।

विद्या बालन को है पैसों से प्यार

इसी इंटरव्यू में विद्या बालन से पूछा क्या कि पैसों को लेकर भी उनकी रिलेशनशिप बदली है, इसके जवाब में विद्या बालन ने कहा कि मुझे पैसों से प्यार है। उन्होंने कहा कि मुझे पैसों को लेकर एक नई चीज समझ आई है, जितना आप खुद को प्यार करेंगे, आप उतना ही पैसा अपनी तरफ खीचेंगे। इसलिए मैं पैसों से प्यार करती हूं क्योंकि मैं खुद से बहुत प्यार करती हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें